अणुव्रत एवं जीवन-विज्ञान साइकिल रैली का समापन समारोह
गुवाहाटी
अणुव्रत समिति ने अणुव्रत एवं जीवन-विज्ञान साइकिल रैली सम्मान समारोह का आयोजन स्थानीय तेरापंथ धर्मसंघ में किया। कार्यक्रम का शुभारंभ अणुव्रत गीत के संगान एवं आचार संहिता वाचन से हुआ। तत्पश्चात सिलीगुड़ी से गोलकगंज, धुबड़ी, गौरीपुर, बिलासीपाड़ा, ग्वालपाड़ा होते हुए गुवाहाटी तक करीब 500 कि0मी0 की यात्रा चार दिनों में संपन्न करने वाले महावीर सिरोहिया, पवन अग्रवाल एवं हरीश शर्मा का गुवाहाटी पहुँचने पर तेरापंथ धर्मस्थल में तिलक लगाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर मंच पर समिति अध्यक्ष बजरंगलाल डोसी, अणुविभा के सहमंत्री छतर सिंह चोरड़िया एवं असम राज्य प्रभारी बजरंग बैद, तेरापंथी सभा के अध्यक्ष झनकार दुधोड़िया के अलावा तीनों अतिथि भी उपस्थित थे। समिति अध्यक्ष ने स्वागत भाषण में कहा कि इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य भोजन के प्रति जागरूकता फैलाना है। इस अवसर पर साइकिल यात्रियों को अणुव्रत समिति ने फूलाम गमछा, अणुव्रत डायरी और असम का सांस्कृतिक प्रतीक चिह्न ‘गैंडा’ का उपहार भेंट कर उन्हें सम्मानित किया। इस सम्मान समारोह में तीनों अतिथियों के परिवारिकजन सिलीगुड़ी, फरीदाबाद, कोलकाता, नगांव एवं गुवाहाटी से उपस्थित हुए, जिनका भी अणुव्रत समिति ने स्वागत किया। कार्यक्रम में सभा मंत्री, सहमंत्री, कोषाध्यक्ष, महिला मंडल अध्यक्ष-मंत्री, तेयुप के कोषाध्यक्ष, संगठन मंत्री, टीपीएफ अध्यक्ष, मोटर पार्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष, मंत्री व कोषाध्यक्ष, मारवाड़ी सम्मेलन कामरूप शाखा के मंत्री के अलावा समाजबंधु एवं समिति के पदाधिकारी व सदस्यगण भी उपस्थित थे। आभार ज्ञापन समिति के मंत्री पवन जम्मड़ ने किया।