भाषण प्रतियोगिता का आयोजन
जयपुर
अभातेममं के निर्देशानुसार तेममं जयपुर शहर द्वारा सााध्वी धनश्रीजी के सान्निध्य में प्रमुखाश्री कनकप्रभाजी के मनोनयन स्वर्ण जयंती के उपलक्ष्य में उनके जीवन-वृत्त पर आधारित नाटक व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन अणुविभा केंद्र में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ साध्वीश्री जी ने नवकार मंत्र के साथ किया। महिला मंडल की बहनों ने मंगलाचरण प्रस्तुति दी। अध्यक्ष निर्मला सुराणा ने सभी का स्वागत व अभिनंदन किया। भाषण प्रतियोगिता की जज पल्लवी सिंघवी तथा लीला डोसी रही। 8 प्रतिभागियों ने उत्साह के साथ प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। प्रथम प्रीति घीया, द्वितीय नेहा नागौरी, बबीता जैन एवं तृतीय बीना लुनिया, नेहा कांवड़िया रही।
नाटक ‘वैराग्य भावना की गाथा’ प्रस्तुत किया गया, जिसमें प्रतिभागी उषा बरड़िया, चंचल दुगड़, राजरानी जैन, नेहा कावड़िया, दीप्ति धांधिया, प्रज्ञा और पूर्वा बांठिया रहे। कार्यक्रम का संचालन उषा बरड़िया ने किया। साध्वीश्री जी ने असाधारण व्यक्तित्व की धनी प्रमुखाश्रीजी के जीवन पर अपना उद्बोधन दिया। सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार दिए गए। मंत्री पायल बैद ने सभी का आभार ज्ञापन किया।