जीवन-विज्ञान कार्यशाला का आयोजन

संस्थाएं

जीवन-विज्ञान कार्यशाला का आयोजन

सायन-कोलीवाड़ा (मुंबई)
अणुव्रत समिति, मुंबई के स्थायी प्रकल्प अहिंसा एवं रोजगार प्रशिक्षण के अंतर्गत हनुमान टेकड़ी सायन कोलीवाड़ा में जीवन-विज्ञान कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें केंद्र संयोजिका मधु मेहता व सह-संयोजिका कामिनी बड़ाला ने वर्कशॉप को सुचारु रूप से चलाया। सबसे पहले बच्चों को महाप्राण ध्वनि कराई गई, जिससे बच्चों को एकाग्रता व जागरूकता के साथ वर्कशॉप का प्रारंभ किया गया। अणुव्रत गीत से वर्कशॉप की शुरुआत की गई।
बच्चों को जीवन-विज्ञान की पुस्तक वितरित करवाई गई। बच्चों को श्‍वास जीवन की मुख्य आवश्यकता है उसके बारे में बताया गया और श्‍वास कैसे लेना चाहिए उसके बारे में जानकारी देते हुए दीर्घ श्‍वास प्रेक्षा का प्रयोग करवाया गया।
‘हाउ टू इन्क्रीज योर मैमोरी’ को बताते हुए महाप्रयाण ध्वनि व शशांक आसन का प्रयोग कराया गया, उनके लाभ व जीवन में उनकी उपयोगिता के बारे में बताया गया। प्रशिक्षिका लता का सहयोग प्राप्त हुआ।