साध्वीप्रमुखश्रीजी का 50वाँ चयन दिवस

संस्थाएं

साध्वीप्रमुखश्रीजी का 50वाँ चयन दिवस

पूना
शासनश्री साध्वी जिनरेखा जी के सान्‍निध्य में असाधारण साध्वीप्रमुखाश्री जी का 50वाँ चयन दिवस मनाया गया। मंगल शुरुआत महिला मंडल के संगान से हुई। शासनश्री जिनरेखा जी ने कहा कि तेरापंथ धर्मसंघ एक विलक्षण धर्मसंघ है। एक गुरु के कुशल निर्देशन में यह संघ फलीभूत हो रहा है। अष्टम् साध्वीप्रमुखाश्री कनकप्रभा जी आचार्यश्री तुलसी की अनुपम कृति है। उन्होंने उनके विकास में बहुत परिश्रम किया। साध्वी मधुरयशा जी ने कविता के माध्यम से साध्वी श्‍वेतप्रभा जी, साध्वी धवलप्रभा जी ने गीतिका और कविता के माध्यम से अपनी भावना व्यक्‍त की। साध्वी मदिवयशा जी ने असाधारण साध्वीप्रमुखाश्री जी के कुशल व्यक्‍तित्व व नेतृत्व जीवन की प्रेरणा हम प्राप्त करें। अमृत महोत्सव की अमृत वर्षा हमारे ऊपर बरसती रहे। तेयुप के अध्यक्ष धर्मेन्द्र चोरड़िया, टीपीएफ के अध्यक्ष प्रवीण श्यामसुखा, उपाध्यक्ष बसंतीलाल तलेसरा, सुरेंद्र कोठारी, सुमन मरलेचा ने साध्वीप्रमुखाश्री जी के अमृत महोत्सव पर मंगलकामना, शुभकामना व्यक्‍त की। महिला मंडल की मंत्री पायल धाड़ेवा, गरिमा ललानी, नीलम आदि बहनों ने मुक्‍तक के माध्यम से साध्वीप्रमुखाश्री जी के प्रति मंगलकामना व्यक्‍त की। तेयुप के मंत्री अभिजीत बैंगानी ने आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन नीलम चोरड़िया ने किया।