वीर भिक्षु को वंदन, श्रद्धा की धुन के साथ

संस्थाएं

वीर भिक्षु को वंदन, श्रद्धा की धुन के साथ

तेयुप के तत्त्वावधान में कार्यसमिति सदस्य एवं गीतकार धीरज पोखरना द्वारा रचित सुमधुर भिक्षु धुन वीर भिक्षु को वंदन, श्रद्धा की धुन के साथ लोकार्पण शासनश्री साध्वी रतनश्री जी, साध्वी सत्यप्रभा जी एवं साध्वी सरस्वती जी के सान्‍निध्य में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ नमस्कार महामंत्र से करते हुए शासनश्री साध्वी सरस्वती जी ने भिक्षु धुन के रचनाकार धीरज पोखरना के प्रति मंगलकामना प्रेषित करते हुए ओम भिक्षु मंत्राक्षर को विघ्नहर्ता बताया।
साध्वी संवेगप्रभा जी ने प्रेरक कहानी के माध्यम से मंत्र की महत्ता को दर्शाया। साध्वी रमावती जी ने गीतिका के माध्यम से भिक्षु मंत्र के बारे में सभी को अवगत कराया साथ ही सभी को प्रतिदिन जाप करने की प्रेरणा दी। साध्वी हिमश्री जी ने धुन के रचनाकार धीरज पोखरना को प्रेरणा देते हुए आचार्य तुलसी एवं आध्यात्मिक धुन बनाने के लिए अग्रसर होने के लिए बताए।
तेयुप अध्यक्ष पंकज डांगी ने अध्यक्षीय वक्‍तव्य के साथ तेरस के दिन मंगल बेला में भिक्षु धुन के लोकार्पण के लिए धीरज पोखरना के प्रति शुभकामनाएँ प्रेषित की। अभातेयुप के प्रबुद्ध विचारक मुकेश गुगलिया ने अपने वक्‍तव्य के साथ धीरज को बधाई दी। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम के संयोजक दीपक संचेती ने किया। कार्यक्रम में तेयुप पदाधिकारीगण, कार्यसमिति सदस्यों के साथ तेरापंथ सेवा समाज के अध्यक्ष नानालाल कोठारी, तेयुप सेवा समाज के प्रधान ट्रस्टी सज्जनलाल सिंघवी, अणुव्रत समिति, अहमदाबाद के अध्यक्ष सुरेश बागरेचा, तेरापंथ महिला मंडल मंत्री प्रतीक्षा सुतरिया एवं गणमान्य श्रावक समाज की गरिमामय उपस्थिति रही। कार्यक्रम के अंत में तेयुप मंत्री संदीप मांडोत ने सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया।