स्टार ज्ञानार्थी सम्मान समारोह
पर्वत पाटिया
तेरापंथ भवन में स्टार ज्ञानार्थी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ नमस्कार महामंत्र से गुजरात ज्ञानशाला संयोजक प्रवीण मेड़तवाल ने किया। मंगलाचरण ज्ञानशाला की प्रशिक्षिका बहनों ने महाप्रज्ञ अष्टकम से किया। सभा अध्यक्ष कमल पुगलिया ने स्वागत वक्तव्य दिया। गुजरात अंचल सह-संयोजिका अंजना झाबक, अहमदाबाद क्षेत्रीय सह-संयोजिका आशा खाब्या स्टार ज्ञानार्थी योजना की सह-संयोजिका पूजा मेहता, ज्ञानशाला क्षेत्रीय संयोजिका ज्योति मेड़तवाल की गरिमामय उपस्थिति रही। सभी ने अपने विचार व्यक्त किए। ज्ञानशाला परिचय राष्ट्रीय स्तर श्रेष्ठ प्रशिक्षिका कुसुम बोथरा ने दिया।
गुजरात आंचलिक संयोजक प्रवीण मेड़तवाल ने एक कहानी के माध्यम से अपने भाव व्यक्त किए। ज्ञानशाला को सुव्यवस्थित ढंग से संचालित कैसे करें, यह प्रशिक्षकों को समझाया। स्टार ज्ञानार्थी सम्मान हर्षित पुगलिया, शौर्य नोलखा, कृति सिंघवी और जेनी मेहता को दिया गया।
कार्यक्रम का संचालन मुख्य प्रशिक्षक प्रिया पुगलिया ने एवं आभार ज्ञापन का सह-प्रशिक्षक का पिंटू सिंघवी ने किया। प्रशिक्षको, कार्यकर्ताओं, सभा, तेयुप व महिला मंडल के सभी पदाधिकारी व अभिभावकों की अच्छी उपस्थिति से कार्यक्रम सफल रहा।