बहुआयामी व्यक्‍तित्व के धनी थे आचार्य तुलसी

संस्थाएं

बहुआयामी व्यक्‍तित्व के धनी थे आचार्य तुलसी

शासनश्री साध्वी कैलाशवती जी के सान्‍निध्य में तेरापंथ भवन में आचार्यश्री तुलसी का 25वाँ महाप्रयाण दिवस मनाया गया। इस अवसर पर शासनश्री साध्वी कैलाशवती जी ने कहागुरुदेव तुलसी युगद्रष्टा-युगस्रष्टा थे। उन्होंने धर्मसंघ को अनेक अवदान दिए। वे अप्रमत्त थे। उन्होंने कठोर श्रम का जीवन जिया। साध्वी पंकजश्री जी द्वारा रचित गीत की प्रस्तुति मीनाक्षी भूतोड़िया ने दी। साध्वी सम्यक्त्वयशा जी, साध्वी शारदाप्रभा जी एवं साध्वी ललिताश्री जी ने आचार्यश्री तुलसी के जीवन पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर श्री तुलसी महाप्रज्ञ फाउंडेशन के अध्यक्ष के0एल0 परमार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शांतिलाल कोठारी, कोषाध्यक्ष मोहनलाल डागा, पूर्व अध्यक्ष अर्जुनलाल चौधरी, माणक धींग उपस्थित रहे।
मुंबई सभा के अध्यक्ष नरेंद्र तातेड़, तेरापंथी सभा के अध्यक्ष झवेरीलाल नवलखा एवं अन्य गणमान्यजन उपस्थित थे। महिला मंडल अध्यक्षा भाग्यश्री कच्छारा ने अपने विचार रखे। अणुव्रत समिति, कांदिवली द्वारा साध्वीश्री जी के सान्‍निध्य मे ‘ॐ तुलसी-जय तुलसी’ का जाप भी रखा गया।
प्रेक्षा प्रशिक्षक पारसमल दुगड़ एवं स्थानीय परिषद की महिल मंडल संयोजिका एवं सह-संयोजिका नीतू नाहटा-निशा दुगड़ एवं महिला मंडल द्वारा गीतिका प्रस्तुत की। तेयुप उपाध्यक्ष योगेश कोठारी ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर कन्या मंडल द्वारा विसर्जन सूत्र पर एक लघु नाटिका प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम का संचालन तेयुप के मंत्री सौरभ दुधोड़िया द्वारा किया गया एवं तेयुप द्वारा गीतिका भी प्रस्तुत की गई। इस अवसर पर श्रावक-श्राविकाओं की अच्छी उपस्थिति रही।