अणुव्रत जीवनशैली का प्रचार-प्रसार एवं सेवा कार्य

संस्थाएं

अणुव्रत जीवनशैली का प्रचार-प्रसार एवं सेवा कार्य

हावड़ा
अणुव्रत विश्‍व भारती में कार्यरत अणुव्रत समिति, हावड़ा द्वारा रामकृष्ण घाट साउथ हावड़ा, एवं हावड़ा स्टेशन के पास अणुव्रत जीवनशैली प्रचार-प्रसार एवं जरूरतमंदों के बीच भोजन वितरण किया गया।
सर्वप्रथम सभी साथियों ने सामुहिक नमस्कार महामंत्र का जाप किया। तत्पश्‍चात अणुव्रत समिति के सदस्यों ने उपस्थित सभी सदस्यों को कहाकोरोना जैसी महामारी में अणुव्रत के छोटे-छोटे नियम अपनाकर जीवन को सुरक्षित रख सकते हैं।
अणुव्रत समिति के अध्यक्ष मनोज कुमार सिंघी, उपाध्यक्ष-प्रथम संयोजक अजीत बैद, मंत्री राजेश कुमार बोहरा, सहमंत्री दीपक नखत आदि अनेक पदाधिकारीगण तथा सदस्यगण उपस्थित थे। कार्यक्रम के प्रायोजक के रूप में कवरी देवी मोहनलाल एवं कमला श्रीमाल परिवार का सहयोग प्राप्त हुआ।
स अणुव्रत विश्‍व भारती में कार्यरत अणुव्रत समिति, हावड़ा द्वारा बादामी देवी आश्रम साउथ हावड़ा में अणुव्रत जीवनशैली प्रचार-प्रसार एवं अनाथ आश्रम के बच्चों के बीच भोजन वितरण किया गया।
सर्वप्रथम सभी साथियों ने सामुहिक नमस्कार महामंत्र का जाप किया। तत्पश्‍चात अणुव्रत समिति के सदस्यों ने उपस्थित सभी सदस्यों को कहाकोरोना जैसी महामारी में अणुव्रत के छोटे-छोटे नियम अपनाकर जीवन को सुरक्षित रख सकते हैं।
अणुव्रत समिति के अध्यक्ष मनोज कुमार सिंघी, मंत्री राजेश कुमार बोहरा, सहमंत्री दीपक नखत आदि अनेक पदाधिकारीगण तथा सदस्यगण उपस्थित थे। कार्यक्रम के लाभार्थी परिवार के रूप में बाबूलाल कल्पना सिंघी परिवार, कोलकाता का सहयोग प्राप्त हुआ। कार्यक्रम के संयोजक उपाध्यक्ष-प्रथम अजीत बैद रहे।