रक्तदान शिविर का आयोजन

संस्थाएं

रक्तदान शिविर का आयोजन

भारतीय जनता पार्टी, आचार्य महाप्रज्ञ विद्या निधि फाउंडेशन एवं तेयुप के संयुक्‍त तत्त्वावधान में ब्लड डोनेशन ड्राइव का आयोजन किया गया। तेयुप, दक्षिण मुंबई के अध्यक्ष पवन बोलिया ने मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव आयाम के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा बताया कि विषम परिस्थितियों में भी विगत एक वर्ष में विविध शिविर और ब्लड ऑन कॉल के मायम से कुल 138 यूनिट रक्‍तदान उनकी परिषद के माध्यम से करवाया गया। मंत्री नितेश धाकड़ ने कहा कि संगठन ने रक्‍तदान के प्रति अपनी कटिबद्धता दिखाते हुए निरंतर इस क्षेत्र में कार्य किया।
रक्‍तदान संयोजक देवेंद्र डागलिया ने बताया कि तेयुप, दक्षिण मुंबई अभातेयुप की शाखा है। अभातेयुप पूरे भारत और नेपाल में अपनी 350 शाखा परिषदों के माध्यम से अब तक 5 लाख प्लस यूनिट रक्‍तदान, 3000 से अधिक शिविरों के माध्यम कार्यक्रम चला चुकी है। वर्ष-2014 में एक दिन में सर्वाधिक रक्‍तदान कर गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम अंकित करवाने वाली इस संस्था ने वर्ष 2020 में कोरोना काल की प्रथम लहर में 30000 से अधिक यूनिट रक्‍तदान और कोरोना से गंभीर रूप से संक्रमित रोगियों को 700 से अधिक यूनिट प्लाज्मा डोनेशन कर एशिया बुक ऑफ रिकार्ड्स और इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड्स में भी नाम दर्ज करवाया है। अभातेयुप द्वारा वर्ष 2021 की दूसरी लहर में भी विगत दो महीनों में अब तक 7000 से अधिक यूनिट रक्‍तदान करवाया जा चुका है।
तेयुप अध्यक्ष पवन बोलिया ने सभी जागरूक रक्‍तदाताओं के प्रति साधुवाद व्यक्‍त किया। इस अवसर पर मुंबई भाजपा अध्यक्ष मंगलप्रभात लोढ़ा, कालबादेवी विधानसभा के एम0एल0ए0 राहुल नार्वेकर, उपाध्यक्ष जनक सिंघवी, आचार्य महाप्रज्ञ विद्या निधि फाउंडेशन के अध्यक्ष किशनलाल डागलिया, उपाध्यक्ष गणपतलाल डागलिया आदि एवं अनेक वार्ड के पदाधिकारी उपस्थित थे।

------------------