मिशन उत्थान का आगाज
चेम्बूर, मुंबई
बहुश्रुत परिषद के संयोजक प्रो0 मुनि महेंद्र कुमार जी, सहवर्ती संत अजित कुमार जी, मुनि जम्बूकुमार जी, डॉ0 मुनि अभिजीत कुमार जी, मुनि जागृतकुमार जी, मुनि सिद्धकुमार जी के सान्निध्य में मिशन उत्थान का आगाज तेरापंथ भवन, चेम्बूर मुनिश्री के नमस्कार महामंत्र के मंत्रोच्चार से हुआ। चेम्बूर तेरापंथी सभा अध्यक्ष मूलचंद लोढ़ा ने संपूर्ण तेरापंथ समाज की ओर से स्वागत-अभिनंदन किया। तेयुप अध्यक्ष मुकेश मांडोत ने मुनिश्री के प्रति कृतज्ञता के भाव अर्पण किए। उत्थान के संयोजक रतन सियाल ने मिशन उत्थान पर प्रकाश डाला। मुनि जाग्रत कुमार जी ने कहा कि आज विशिष्ट कार्यक्रम का शुभारंभ हो रहा है। तेरापंथ सभा, मुंबई के अध्यक्ष नरेंद्र तातेड़ ने समस्त श्रावक समाज को आह्वान करते हुए कहा कि जब 2023 में गुरुदेव पधारें हम आध्यात्मिक भेंट दें, इस विजन को ध्यान में रखते हुए संपूर्ण मुंबई का श्रावक अध्यात्ममय बनें, प्रकाशमय बने।
अभातेयुप सहमंत्री भूपेश कोठारी ने कहा कि दो महीने के अथक श्रम से ही आज का यह रूप देखने को मिला है स्वयं का हो उत्थान ये विजन लेकर मुनिश्री हमें जागृत कर रहे हैं। तेरापंथ महिला मंडल, मुंबई की मंत्री अलका मेहता ने कहा कि हम सब सौभाग्यशाली हैं कि हमें तेरापंथ धर्मसंघ मिला और हमारे भगवन मुंबई धरा पर पधार रहे हैं। डॉ0 मुनि अभिजीत जी ने कहा कि भगवान महावीर ने जैन धर्म को मुक्ति के लिए बताया है उसी पर हम चलकर उत्थान करें। वाणी व्यवहार की ओर से उत्थान के लिए मुनि जम्बू कुमार जी ने कहा कि आज परिवार के मुखिया का नैतिक दायित्व है कि अपने परिवार को सुसंस्कारों के सिंचन के लिए उत्थान करें, जीवन में हर व्यक्ति का लक्ष्य यही बनें। अणुव्रत समिति के अध्यक्ष कंचन सोनी ने कहा कि अणुव्रत को साथ लेकर उत्थान की ज्योति हर घर में प्रज्वलित हो उत्थान टीम का परिचय एवं उत्थान थीम सॉन्ग की प्रस्तुतिकरण किया। उत्थान टीम में संयोजक रतन सियाल, क्रिएटिव हेड तरुणा बोहरा, नेटवर्किंग हेड भूपेश कोठारी, अमित रांका, कंटेंट टीम से सुधांशु चंडालिया, संगीता चपलोत, यश भंसाली सहित अनेक सदस्यगणों का श्रम रहा। नव भारत टाइम्स के रिपोर्टर अनुराग त्रिपाठी ने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन अभातेममं कार्यसमिति सदस्य तरुणा बोहरा ने किया। कार्यक्रम में अभातेममं राष्ट्रीय ट्रस्टीगण, तेरापंथी सभा-मुंबई, तेयुप तेममं, टीपीएफ, अणुव्रत समिति व सभी गणमान्य पदाधिकारीगण की उपस्थिति में कार्यक्रम सफलता के सोपान पर पहुँचा।