अणुव्रत स्थापना दिवस
कटक
अणुव्रत समिति, कटक द्वारा अणुव्रत विश्व भारती सोसाइटी के तत्त्वावधान में राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित 74वें अणुव्रत स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में अणुव्रत काव्यधारा का आयोजन मुनि जिनेश कुमार जी के सान्निध्य में तेरापंथ भवन, भुवनेश्वर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुनि जिनेश कुमार जी ने अपने उद्बोधन में उपस्थित लोगों को अणुव्रत के छोटे-छोटे नियम, अहिंसा, नशामुक्ति, पर्यावरण सुरक्षा, नैतिकता आदि को अपनाकर स्वस्थ समाज की रचना हो सकेगी, ऐसी प्रेरणा प्रदान की।
मुनि कुनाल कुमार जी ने अणुव्रत गीत का संगान किया। कार्यक्रम में मंगलाचरण मधुर गायिकाएँ सरगम फाइनलिस्ट पूजा चोरड़िया एवं प्रियंका सिंघी ने किया। अध्यक्ष मुकेश डूंगरवाल ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया। तत्पश्चात आमंत्रित कवियोंकिशन खंडेलवाल, डॉ0 राजुल त्रिपाठी, डॉ0 अंजुमन आरा, अर्चना तिवारी, अनीता भवसिंका, संघमित्रा रायगुरु, रिमझिम झा ने कावयपाठ किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संस्था शिरोमणी श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी महासभा के अध्यक्ष मनसुखलाल सेठिया, सम्मानित अतिथि के रूप में उत्कल अनूज हिंदी के संस्थापक सुभाष भूरा, तेरापंथ सभा, भुवनेश्वर के अध्यक्ष बच्छराज बैताला ने भी अणुव्रत पर अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन पुष्पा सिंघी ने किया। आभार ज्ञापन कोषाध्यक्ष संतोष सिंघी ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में मंत्री विकास नवलखा, संगठन मंत्री प्रतीक सिंघी, प्रचार मंत्री कमल बैद एवं रणजीत दुगड़ का विशेष सहयोग रहा।