अणुव्रत इंसान को महान बनाता है

संस्थाएं

अणुव्रत इंसान को महान बनाता है

नाथद्वारा
मुनि संजय कुमार जी की प्रेरणा से, मुनि प्रकाश कुमार जी एवं मुनि सिद्धप्रज्ञ जी के सान्‍निध्य में 74वाँ अणुव्रत स्थापना दिवस न्यू राइज सेकंडरी विद्यालय, नाथद्वारा में मनाया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ स्कूल के छात्रों ने अणुव्रत गीत के माध्यम से किया। मुनि प्रकाश कुमार जी ने कहा कि आज अणुव्रत का महत्त्व ज्यादा उपयोगी बनता जा रहा है। अणुव्रत के माध्यम से हम गरीब की झोंपड़ी से लेकर राष्ट्रपति भवन तक आसानी से पहुँच सकते हैं। मुनि सिद्धप्रज्ञ जी ने कहा कि विद्यार्थी का सर्वांगीण विकास तभी हो सकता है जब उसके जीवन में अणुव्रत, जीवन-विज्ञान और प्रेक्षाध्यान उतरे। जो विद्यार्थी प्रारंभ से ही जीवन का लक्ष्य बनाता है, वह जीवन में सफल होता है। इस अवसर पर मुनि प्रकाश कुमार जी ने कवि सम्मेलन को संबोधित करते हुए रोचक कविता पाठ किया। मुनि सिद्धप्रज्ञ जी ने जीवन-विज्ञान के प्रयोग करवाए। कवि सम्मेलन के दौरान अंतर्राष्ट्रीय कवि गिरीश विद्रोही, प्रमोद सनाढ्य, साबिर शुक्रिया, सुभाष सामोता, भगवान लाल बंसीलाल एवं अबसार शुक्रिया ने उपयोगी एवं जोशी अंदाज में कविताओं का पाठ किया। इस अवसर पर तेरापंथ महिला मंडल की ओर से मंजु पोरवाल आदि बहनों ने गीत का संगान किया। प्रारंभ से स्कूल के संचालक संजय गुर्जर ने अतिथियों का स्वागत किया। कमलेश धाकड़ एवं समिति के अध्यक्ष साबिर शुक्रिया ने अणुव्रत की जानकारी देते हुए अपने विचार व्यक्‍त किए। अणुविभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष संचय जैन ने कहा कि इस बात की मुझे खुशी है कि
इस विद्यालय में बच्चों में अच्छा अनुशासन दिखाई दे रहा है और अणुव्रत के माध्यम से बच्चों का सर्वांगीण विकास हो रहा है। अपेक्षा है हम अणुव्रत को समझें और इसके प्रयोग को समझकर इसका प्रशिक्षण प्राप्त करें, इससे पूरे देश का भविष्य उज्ज्वल बन सकता है। कार्यक्रम का संचालन गिरीश विद्रोही ने किया। इस अवसर पर समस्त महानुभाव का सम्मान किया गया। लक्ष्मीलाल आदि महानुभाव ने स्कूल की ओर से आभार ज्ञापन किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्कूल के बच्चे और स्टॉफ उपस्थित थे। फेसबुक के माध्यम अनेक लोगों ने कार्यक्रम को लाइव देखा। कार्यक्रम को सफल बनाने में अणुव्रत समिति, नाथद्वारा के अध्यक्ष साबिर शुक्रिया, कमलेश धाकड़, गौरव वैद मूथा आदि का सराहनीय सहयोग रहा।