अणुव्रत स्थापना दिवस पर अणुव्रत काव्यधारा का आयोजन

संस्थाएं

अणुव्रत स्थापना दिवस पर अणुव्रत काव्यधारा का आयोजन

गुवाहाटी
अणुव्रत स्थापना दिवस के अवसर पर अणुविभा द्वारा निर्देशित अणुव्रत काव्यधारा नामक काव्यगोष्ठी का आयोजन अणुव्रत समिति, गुवाहाटी द्वारा किया गया। सर्वप्रथम अणुविभा के असम प्रभारी तथा अणुव्रत समिति के उपाध्यक्ष बजरंग बैद, तेरापंथी सभा के अध्यक्ष झंकार दुधोड़िया, तेरापंथ महिला मंडल की उपाध्यक्ष अमराव बोथरा, अणुव्रत समिति, गुवाहाटी के पूर्व अध्यक्ष निर्मल श्यामसुखा, टीपीएफ अध्यक्ष रामचंद्र संचेती, तेयुप के मंत्री रोहित सुराणा, अणुव्रत काव्यधारा के पूर्वोत्तर प्रभारी अनिल पटवा, अणुव्रत समिति के मंत्री पवन जम्मड़ सहित सभा-संस्थाओं के पदाधिकारीगणों ने अणुव्रत गीत के साथ सभा का शुभारंभ किया। तेरापंथ सभा के अध्यक्ष ने अणुव्रत आचार संहिता का वाचन किया एवं अपना वक्‍तव्य दिया। कार्यक्रम के अध्यक्ष बजरंग बैद ने अपने संबोधन में अणुव्रत के विषय में जानकारियाँ दी। स्थानीय कवियों ने अणुव्रत आचार संहिता पर आधारित कविताओं से समां बाँधा। कवियों में हरकीरत हीर, सौमित्रम, सुरेंद्र सिंह, वरिष्ठ साहित्यकार शंकरलाल पारीक, मालविका रॉय मेधी दास, प्रेमकुमार, मनोज नायाब, प्रज्ञा शर्मा, प्रतिष्ठित रचनाकार ललित कुमार झा, किशोर अग्रवाल, जया जैन, कांता बच्छावत, कंचन केजरीवाल, हेमलता गोलछा आदि कविताओं की लगातार बौछारों से श्रोताओं का मन मोह लिया। सभी आमंत्रित कवियों का दुपट्टा ओढ़ाकर तथा अणुव्रत पर आधारित पुस्तक, अणुव्रत डायरी एवं एक साल के लिए अणुव्रत पत्रिका भेंट कर अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम का संचालन एवं संयोजन हेमलता गोलछा तथा कार्यकारिणी सदस्य कंचन केजरीवाल ने किया। कार्यक्रम का अणुविभा फेसबुक पेज पर लाइव प्रसारित किया गया, जिसकी बारडोली समिति कोषाध्यक्ष संजय चोरड़िया ने संभाल रखी। पिछले वर्ष अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह के अंतर्गत आयोजित निबंध प्रतियोगिता के पुरस्कार भी बच्चों को प्रदान किए गए। अणुव्रत समिति, गुवाहाटी के मंत्री पवन जम्मड़ द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।