नि:शुल्क हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन

संस्थाएं

नि:शुल्क हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन

बैंगलोर
तेयुप द्वारा संचालित आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर आडगुड़ी व आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर यशवंतपुर को एक साल संपूर्ण होने पर डायग्नोस्टिक सेंटर द्वारा तीन दिवसीय नि:शुल्क चेकअप कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप के तहत नि:शुल्क शुगर चेकअप, डेंटल चेकअप, लिवर फंक्शन टेस्ट, लिपिड प्रोफाइल व नेत्र जाँच का नि:शुल्क सेवा दी गई। एटीडीसी आडगुड़ी में कुल 82 लाभार्थियों ने कैंप से सेवा प्राप्त की व एटीडीसी यशवंतपुर से कुल 70 लाभार्थियों द्वारा सेवा ली गई। कैंप में एटीडीसी प्रभारी रजत बैद, सह-प्रभारी सुरेश संचेती, संयोजक दीपक बाबेल, संयोजक संदीप चोपड़ा, अध्यक्ष विनय बैद, उपाध्यक्ष रंजीत राखेचा, उपाध्यक्ष भेरूलाप पोखरणा, मंत्री प्रवीण बोहरा, सहमंत्री विवेक मरोठी, सहमंत्री प्रदीप चोपड़ा, निवर्तमान अध्यक्ष विनोद मूथा व टीम से जितेंद्र कोचर, जितेंद्र पितलिया, प्रसन्‍न धोका व ओम प्रकाश चावत का कैंप में सहयोग प्राप्त हुआ। अध्यक्ष विनय बैद ने सभी के प्रति आभार व्यक्‍त किया।