यूनिट रक्‍त संग्रहण

संस्थाएं

यूनिट रक्‍त संग्रहण

जयपुर
तेरापंथ युवक परिषद, जयपुर द्वारा आरआरपीएस एंड एसोसिएट में स्वैच्छिक रक्‍तदान शिविर का आयोजन किया गया। परिषद के अध्यक्ष राजेश छाजेड़ के नेतृत्व में तेयुप कार्यकर्ताओं व संयोजकों के प्रयास से शिविर में 83 यूनिट रक्‍त का संग्रहण हुआ। शिविर में तेयुप, जयपुर के सदस्य अंकित जैन, संजय जैन, मयंक जैन, राजेश जैन, रवि जैन, सीए पंकज जैन के साथ अन्य पारिवारिक सदस्यों ने भी रक्‍तदान किया। शिविर में स्थानीय विधायक अशोक लाहोरी ने रक्‍तदाताओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि तेयुप की ओर से चलाए जा रहे रक्‍तदान महाअभियान मानवता की सेवा के लिए बहुत उपयोगी है। परिषद के अध्यक्ष राजेश छाजेड़ ने बताया कि शिविर में मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव के राष्ट्रीय संयोजक हितेश भंडिया, तेयुप, जयपुर के प्रथम अध्यक्ष महावीरचंद भंडारी, कोषाध्यक्ष करण नाहटा, कार्यसमिति सदस्य मनीष चोरड़िया, राजकुमार जैन एवं पूर्व सदस्य नवीन भंडारी, गणपत भंडारी, संदीप भंडारी, सीए पंकज जैन सहित अन्य महानुभावों ने रक्‍तदाताओं का उत्साहवर्धन किया। शिविर की संयोजना में संयोजक दीपक भंसाली, सह-संयोजक प्रवीण भूतोड़िया व वरुण बरड़िया, कैंप संयोजक सीए पंकज जैन सहित अन्य तेयुप सदस्यों के सहयोग से रक्‍त का संग्रहण जीवनदाता ब्लड बैंक के द्वारा किया गया।