प्रेक्षा प्रशिक्षक कार्यशाला एवं परीक्षा का आयोजन
हैदराबाद
प्रेक्षा फाउंडेशन के तत्त्वावधान में हैदराबाद में प्रेक्षा प्रशिक्षक कार्यशाला और परीक्षा का आयोजन किया गया। नागपुर से पधारे प्रेक्षा प्रशिक्षक आनंदमल सेठिया एवं प्रेक्षा फाउंडेशन के सह-संयोजक एवं प्रशिक्षक अमित जैन ने परीक्षार्थियों को तैयारी करवाई। यह कार्यशाला दो दिन चली। प्रथम दिवस का प्रथम चरण की शुरुआत त्रिपदी वंदना से हुई। थ्योरी और क्योरी की इस सत्र में चर्चा की गई। जिसमें दोनों प्रशिक्षकों ने सरल तरीके से प्रेक्षाध्यान की गहराई, उपयोगिता आदि समझाई। कार्यशाला के दूसरे दिन प्रेक्षावाहिनी की कार्यशाला रखी गई। उसके बाद परीक्षा से संबंधित समस्या-समाधान सत्र आयोजित किया गया। लिखित परीक्षा 75 मिनट की रही। दूसरे सत्र में प्रायोगिक परीक्षा दी गई। इसके पश्चात नागपुर से आए प्रेक्षा प्रशिक्षकों का साहित्य द्वारा सम्मान किया गया। सभा अध्यक्ष सुरेश सुराणा, तेरापंथ युवक परिषद अध्यक्ष प्रवीण श्यामसुखा, मंत्री वीरेंद्र घोषल, कोषाध्यक्ष राहुल गोलछा, तेममं अध्यक्षा अनीता गिड़िया एवं अन्य कार्य समिति सदस्यों ने अपनी सहभागिता दर्ज करवाई। परीक्षार्थी रजनी श्यामसुखा, रीटा सुराणा, पुष्पा बरड़िया, सीमा नाहर, ज्योति बरड़िया, सुनीता चोरड़िया, चंदा बोरड़, पूजा पटावरी, डिंपल बैद ने परीक्षा दी। कार्यक्रम में पदाधिकारीगण एवं सदस्यों का सहयोग रहा। सभी के प्रति आभार व्यक्त किया गया।