ज्ञानशाला वार्षिक उत्सव कार्यक्रम
अमराईवाड़ी
तेरापंथी सभा के तत्त्वावधान में ज्ञानशाला का वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया। उपासिका सेजल मांडोत के द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत नमस्कार महामंत्र से की गई। मंगलाचरण प्रशिक्षिका लक्ष्मी सिसोदिया व युवराज सिसोदिया के द्वारा किया गया। स्वागत वक्तव्य रमेश पगारिया के द्वारा किया गया। राष्ट्रीय संयोजक सोहन चोपड़ा द्वारा मंगल उद्बोधन दिया गया।
कार्यक्रम में ज्ञानशाला के छोटे-छोटे बच्चों के द्वारा बहुत ही रोचक एवं सुंदर प्रस्तुति रही। अमराईवाड़ी क्षेत्र की क्षेत्रीय संयोजिका मनीता चोपड़ा ने ज्ञानशाला की विस्तृत जानकारी दी। ज्ञानशाला के क्षेत्रीय सह-संयोजिका आशा खाब्या ने भी अपने विचार व्यक्त किए। अभातेयुप के सदस्य सतीश चोरड़िया, तेयुप के अध्यक्ष दिलीप सिसोदिया ने अपना वक्तव्य दिया। तेममं के अध्यक्ष संगीता सिंघवी ने ज्ञानशाला के बारे में बताया। प्रतिक्रमण स्टार ज्ञानार्थियों को स्थानीय स्तर पर सम्मानित किया गया। ज्ञानार्थियों को पारितोषिक वितरण किया गया। ज्ञानशाला का संचालन मुख्य प्रशिक्षिका आरती दुगड़ और सह-प्रशिक्षिका वंदना पगारिया ने किया। कार्यक्रम का आभार ज्ञापन लक्ष्मी सिसोदिया ने किया।