पहला सुख निरोगी काया एवं साहित्य अर्पण
भुवनेश्वर
मुनि जिनेश कुमार जी के सान्निध्य में तथा तेरापंथ सभा के तत्त्वावधान में साहित्य अर्पण समारोह का आयोजन तेरापंथ भवन, भुवनेश्वर में किया गया। डॉक्टर अमिन चंद्र होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज लायब्रेरी को टिटिलागढ़ के डॉ0 सत्यनारायण जैन द्वारा तीन सौ से अधिक होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति से संबंधित साहित्य अर्पित किया गया। इस समारोह का विषय ‘पहला सुख निरोगी काया’ रखा गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मेडिकल कॉलेज की प्रििंसपल प्रोफेसर विजयालक्ष्मी विसोयी विशेष रूप से उपस्थित थी। मुख्य वक्ता सत्यनारायण जैन थे। इस अवसर पर कॉलेज प्रोफेसर, छात्र-छात्राएँ व सभा जनों की अच्छी उपस्थिति रही। कार्यक्रम का शुभारंभ बाल मुनि कुणाल कुमार जी के मंगलाचरण से हुआ। स्वागत भाषण तेरापंथ सभा के अध्यक्ष बच्छराज बेताला ने किया। प्रििंसपल व मुख्य वक्ताओं ने अपने विचार रखे। इस अवसर पर मुनि जिनेश कुमार जी ने कहा कि धर्म साधना का ही नहीं, अपितु समग्र साधना का प्रमुख अंग है। सु-स्वास्थ्य से ही साधना संभव है। स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है। हित, मित, ॠतु के अनुसार जो भोजन करता है वह स्वस्थ रहता है। डॉ0 सत्यनारायण जैन एक श्रद्धानिष्ठ श्रावक हैं। उनका यह साहित्य संग्रह विद्यार्थियों के लिए उपयोगी सिद्ध हो।