अणुव्रत काव्यधारा का आयोजन
नॉर्थ टाउन, चेन्नई
74वें अणुव्रत स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में अणुव्रत विश्व भारती सोसायटी के तत्त्वावधान में राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित अणुव्रत काव्यधारा के अंतर्गत सुमतिवल्लभ नॉर्थ टाउन श्वेतांबर मूर्तिपूजक जैन संघ भवन, नॉर्थ टाउन, बिन्नी मिल, चेन्नई में मुनि अर्हत कुमार जी के सान्निध्य में अणुव्रत समिति द्वारा काव्यधारा का आयोजन किया गया। मुनि अर्हत कुमार जी ने कहा कि दुनिया में मनुष्य भव दुर्लभ है, विद्या प्राप्त करना उससे भी ज्यादा दुर्लभ है और कवित्व को पाना अति दुर्लभ माना गया है। मुनिश्री ने वर्तमान स्थिति का चित्रण कविता के माध्यम से प्रस्तुत किया। मुनि भरत कुमार जी ने काव्यधारा में कहा कि मचा हुआ है विश्वभर में हाहाकार, कठिन समय में एक ही अणुव्रत है आधार। मुनि जयदीप कुमार जी ने अपने भाव व्यक्त किए।
इससे पूर्व मंगलाचरण मिलन चोपड़ा एवं नॉर्थ टाउन की बहनों द्वारा किया गया। नॉर्थ टाउन अध्यक्ष संपत सेठिया, उपाध्यक्ष राजकरण बैद एवं अणुव्रत समिति अध्यक्ष ललित आंचलिया ने सभी का स्वागत किया। सरस्वती वंदना से कवि सम्मेलन का शुभारंभ हुआ। कवयित्री शोभा चोरड़िया ने कविता के माध्यम से अभिव्यक्ति दी। कवि जयंतीलाल, कवि डॉ0 मंजु रस्तोगी, कवि डॉ0 अरुणा मुणोत, कवि केवल कोठारी आदि कवियों ने अपनी-अपनी प्रस्तुति दी। काव्यधारा का संचालन कवि मिठु मिठास ने किया। कार्यक्रम के प्रायोजक मुकेश रांका एवं उनके परिवार को अणुव्रत समिति, चेन्नई द्वारा सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम के संयोजक अणुव्रत समिति कोषाध्यक्ष पंकज चोपड़ा के अथक श्रम एवं नॉर्थ टाउन के सभी कार्यकर्ताओं के परिश्रम से कार्यक्रम सफल रहा। जैन समाज, तेरापंथ धर्म की संघीय-संस्थाओं के पदाधिकारीगण एवं गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही। अणुव्रत विश्व भारती द्वारा प्रकाशित अणुव्रत डायरी के प्रायोजक पवन आंचलिया परिवार एवं अणुव्रत सदस्यों द्वारा विमोचन किया गया। मंच का संचालन मंत्री अरिहंत बोथरा एवं आभार ज्ञापन अणुविभा राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्या माला कातरेला ने दिया। फेसबुक लाइव में संगठन मंत्री अशोक छल्लाणी, उपाध्यक्ष मंजु गेलड़ा, सहमंत्री स्वरूपचंद दांती, प्रचार-प्रसार मंत्री सुरेश तातेड़ एवं नॉर्थ टाउन तेरापंथ परिवार का कार्यक्रम की सफलता में सहयोग रहा। नॉर्थ टाउन तेरापंथ परिवार मंत्री पुखराज पारख ने काव्यधारा के लिए नॉर्थ टाउन को मौका देने के लिए धन्यवाद दिया।