नारी शक्‍ति जागरण कार्यशाला का आयोजन

संस्थाएं

नारी शक्‍ति जागरण कार्यशाला का आयोजन

तिरुकलीकुंड्रम
अभातेममं द्वारा निर्देशित अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर नारी शक्‍ति जागरण कार्यशाला का आयोजन साध्वी डॉ0 मंगलप्रज्ञा जी के सान्‍निध्य में जैन भवन में तेममं द्वारा किया गया। साध्वी डॉ0 मंगलप्रज्ञा जी ने कहा कि महिलाएँ विकास के शिखर छुएँ, किंतु परिवार एवं समाज के मूल्यों एवं आवश्यकताओं को अनदेखा न करें। आगे बढ़ते हुए कदम संस्कृति, कर्तव्य एवं मूल्यों से च्युत न हों। सर्वांगीण विकास की ओर ध्यान दें। मुख्य अतिथि अभातेममं में तमिलनाडु प्रभारी एवं कार्यकारिणी सदस्या मालाबाई कातरेला ने बहनों को स्वयं के विकास के साथ परिवार, समाज और संघ सेवा में योगभूत बनने का आह्वान किया। कार्यक्रम का प्रारंभ पक्षीतीर्थ महिला मंडल ने प्रेरणा गीत के द्वारा किया। अध्यक्षा लताबाई बरलोटा ने सभी का स्वागत किया। महिला मंडल सदस्यों ने महासती सरदारां गीत एवं सरदार सती जीवनाधारित नाटिका की मनोहर प्रस्तुति दी। साध्वी सिद्धियशा जी एवं साध्वी राजुलप्रभाजी ने अपने विचारों की अभिव्यक्‍ति दी। स्थानीय मंत्री सरिता वरोला ने विचारों की अभिव्यक्‍ति दी। कार्यक्रम का संचालन करुणा दुगड़ ने एवं आभार ज्ञापन किरण दुगड़ ने किया।