सार-संभाल यात्रा
अहमदाबाद
अभातेयुप के निर्देशन में तेयुप द्वारा अहमदाबाद के उत्तर क्षेत्र (मोटेरा, साबरमती, डी-केबिन, चांदखेड़ा, कोटेश्वर) में सार-संभाल यात्रा का आयोजन मोटेरा क्षेत्र की कलातीर्थ प्रीमियम सोसायटी में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ नमस्कार महामंत्र के साथ किया गया। तत्पश्चात सदन द्वारा शासनमाता साध्वीप्रमुखाश्री के स्वास्थ्य लाभ हेतु 21 बार आचार्यश्री महाश्रमण जी द्वारा निर्देशित ‘आरोग्ग बोहिलाभं’ का मंत्र जाप किया गया। कार्यसमिति सदस्य सागर सालेचा एवं कुलदीप नवलखा ने विजयगीत की प्रस्तुति दी। तेयुप अध्यक्ष ललित बेंगवानी ने स्वागत वक्तव्य में उपस्थित युवा शक्ति का अभिनंदन किया। सेवा कार्य पर प्रकाश डालते हुए अभातेयुप सदस्य एवं एमबीडीडी के स्थानीय पर्यवेक्षक राजेश चौपड़ा ने कुछ समय पूर्व हुए रक्तदान कैंप के बारे में सभी को अवगत कराया। तेयुप उपाध्यक्ष अरविंद संकलेचा ने युवादृष्टि के सदस्य बनने को आह्वान किया। संगठन मंत्री विशाल भरसारिया ने ज्यादा से ज्यादा युवा और किशोरों को परिषद से जुड़ने को प्रेरित किया। टीपीएफ पूर्वाध्यक्ष धनपत मालू ने युवाओं में जोश भरते हुए उत्साहित किया। कार्यक्रम में 75-80 युवा साथियों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन कोषाध्यक्ष दिलीप भंसाली ने किया। कार्यक्रम में सभा मंत्री मुकुनचंद भंसाली, कोषाध्यक्ष सुनील चौपड़ा, थली युवा संघ के उपाध्यक्ष कमल बैद, तेयुप उपाध्यक्ष पंकज घीया, सहमंत्री-प्रथम अतुल सिंघवी एवं सहमंत्री-द्वितीय गौतम बरड़िया की उल्लेखनीय उपस्थिति रही। तेयुप मंत्री कपिल पोखरना ने सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया।