नव प्रतिष्ठान शुभारंभ
पीलीबंगा।
रूपेश सुराणा के नए प्रतिष्ठान का शुभारंभ जैन विधि से जैन संस्कारक कमलापत द्वारा संपन्न करवाया गया। इस अवसर पर तेयुप के संरक्षक हनुमान सुराणा एवं महासभा के आंचलिक प्रभारी देवेंद्र बांठिया उपस्थित रहे। तेयुप के अध्यक्ष राकेश नाहटा ने रूपेश सुराणा को शुभकामनाएँ प्रेषित की।