नव प्रतिष्ठान शुभारंभ
जयपुर।
रचना सेठिया सुपुत्री मंजूलता-कन्हैयालाल सेठिया के प्रतिष्ठान के तृतीय स्टोर का शुभारंभ जैन संस्कार विधि से संस्कारक श्रेयांस बैंगानी ने पूरे विधि-विधान से मंत्रोच्चार का संगान करते हुए संपन्न करवाया। कार्यक्रम में तेयुप, जयपुर के कार्यसमिति सदस्य कुलदीप बैद ने परिवार जनों को मंगलभावना पत्रक भेंट किया। इस अवसर पर जनमानस व पारिवारिकजनों की उपस्थिति रही।