शासनमाता की स्मृति सभा का आयोजन
कांदिवली, मुंबई।
तेरापंथ सभा भवन, कांदिवली राजभवन में साध्वी राकेश कुमारीजी, साध्वी मलयविभाजी, साध्वी विपुलयशाजी एवं साध्वी चेतस्वीप्रभाजी के सान्निध्य में असाधारण साध्वीप्रमुखा शासनमाता संघमहानिदेशिका की स्मृति सभा का आयोजन किया गया। साध्वीश्री के नमस्कार महामंत्र से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। तेरापंथ महिला मंडल ने मंगलाचरण प्रस्तुत किया। साध्वी मलयविभाजी ने अंतर भावों को व्यक्त करते हुए कहासाध्वीप्रमुखाश्री का दृढ़-संकल्प बल, तपोबल, मनोबल-सेवा, समर्पण भाव, विनम्रता, नम्रता, व्यवहार-कुशलता ने साधारण सासध्वीप्रमुखा से असाधारण साध्वीप्रमुखा पद पर स्थापित किया। विवेकशीलता गुरु विश्वास आदि अर्हताओं के बारे में प्रकाश डाला।
साध्वीप्रमुखाश्री ने दृढ़-संकलपबल, विवेकशीलता, सेवा, समर्पण से गुरु विश्वास को जीता और आचार्य महाश्रमण जी ने अर्हताओं का मूल्यांकन करते हुए असाधारण एवं शासनमाता अलंकरणों से अलंकृत किया। साध्वी विपुलयशाजी और साध्वी चेतस्वीप्रभाजी ने भी भावाभिव्यक्ति अर्पित की। साध्वी राकेश कुमारीजी ने मुमुक्षु कला से कनकप्रभा एवं कनकप्रभा से साध्वीप्रमुखा और साध्वीप्रमुखा से असाधारण शासनमाता तक की संयम यात्रा की रोचक कहानी प्रस्तुत करते हुए कहाविलक्षण विशेषताओं का अक्षय पुंज, चंदेरी की चमकती चाँदनी तक महाग्रंथ बन गए। जिसे शब्दों के माध्यम से व्याख्यायित करना कठिनतम है। 50 वर्षों तक अनवरत तेरापंथ धर्मसंघ की सार-संभाल कर तेरापंथ के आइने में स्वर्णाक्षरों में हस्ताक्षर कर दिए। तेरापंथ शासन की अनमोल धरोहर असाधारण साध्वीप्रमुखा के युग का अवसान हो गया, जिसे कभी भुलाया नहीं जाएगा। तीन-तीन आचार्यों की दृष्टि का आराधन कर तेरापंथ शासन में कीर्तिमान स्थापित किया।
इस अवसर पर तेरापंथ सभा के उपाध्यक्ष विनोद जैन, तेरापंथ महिला मंडल, मुंबई अध्यक्षा रचना हिरण, तुलसी महाप्रज्ञ फाउंडेश्न के अध्यक्ष के0एल0 परमार, तेममं संयोजिका नीता नाहटा (कांदिवली), प्रेक्षा प्रशिक्षक पारसमल दुगड़, मधुर संगायिका मीनाक्षी भुतोड़िया ने गीत की प्रस्तुति कर सभी को भावविभोर कर दिया। गायक रवि ने गीत प्रस्तुत कर श्रद्धांजलि अर्पित की। डॉ0 सलौनी, तेरापंथ सभाध्यक्ष जंवेरीलाल नौलखा एवं निर्मला आदि ने अपने भावों को प्रस्तुत कर शासनमाता को श्रद्धांजलि अर्पित की। योगेश कोठारी ने आभार ज्ञापित किया तथा मंच का संचालन मनीष रांका ने किया।