सात दिवसीय कॉन्फिडेंट पब्लिक स्पीकिंग सेमिनार का शुभारंभ

संस्थाएं

सात दिवसीय कॉन्फिडेंट पब्लिक स्पीकिंग सेमिनार का शुभारंभ

बैंगलुरु।

अभातेयुप के तत्त्वावधान में तेयुप, बैंगलुरु द्वारा सात दिवसीय कॉन्फिडेंट पब्लिक स्पीकिंग (सीपीएस) कार्यशाला का आयोजन तेरापंथ सभा भवन, गांधीनगर में प्रारंभ हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ साध्वीश्री जी द्वारा नमस्कार महामंत्रोच्चार से हुआ। प्रज्ञा संगीत सुधा द्वारा विजय गीत का सुमधुर संगान किया गया। तेयुप अध्यक्ष विनय बैद ने श्रावक निष्ठा पत्र का वाचन करते हुए स्वागत वक्‍तव्य दिया।

शासनश्री साध्वी कंचनप्रभाजी ने अभातेयुप द्वारा पूरे भारत में आयोजित सीपीएस कार्यशाला की सराहना करते हुए तेयुप, बैंगलुरु द्वारा आयोजित बैंगलुरु क्षेत्रीय कार्यशाला के प्रति मंगलकामनाएँ प्रेषित की। शासनश्री साध्वी मंजुरेखा जी ने प्रेरणा दी कि इस कार्यशाला के माध्यम से वक्‍तव्य तो सीखेंगे ही, उसके साथ-साथ कहीं प्रशिक्षक बनने का भी लक्ष्य रखें। सीपीएस सेमिनार के प्रशिक्षकों में दो दिवसीय प्रशिक्षक का दायित्व निभा रहे क्षेत्रीय प्रशिक्षिका मनीषा सेठिया दो दिवसीय प्रशिक्षण हेतु मंच संचालन संभाला।

कार्यशाला के संयोजक भरत रायसोनी व सह-संयोजक मुदित समदड़िया ने पूरी व्यवस्था की सार-संभाल की। राष्ट्रीय प्रशिक्षक हितेश गिड़िया, आंचलिक प्रशिक्षिका पिंकी टेबा, संगीता गन्‍ना व शेफाली मांडोत की विशेष उपस्थिति रही। सभी का आभार परिषद मंत्री प्रवीण बोहरा ने माना।