स्वस्थ होली सद्भाव की रंगोली
भिवानी।
अणुव्रत समिति द्वारा छात्र-छात्राओं को ईको फ्रेंडली होली मनाने के लिए प्रेरित किया गया। श्रीराम पाठशाला में सुरेंद्र जैन ‘एडवोकेट’ एवं समिति के अध्यक्ष रमेश बंसल ने विद्यार्थियों एवं शिक्षण स्टॉफ को होली के नाम पर पानी के अपव्यय एवं कैमिकल युक्त रंगों से बचने की अपील की। उन्होंने कहा कि होली को ईको फ्रेंडली तरीके से सिर्फ तिलक होली खेलकर ही मनाना चाहिए। समिति अध्यक्ष ने बच्चों से पानी वाले रंगों से न खोलने की शपथ दिलवाई।
उन्होंने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में पर्यावरण को बचाने के लिए ये छोटे-छोटे संकल्प ही कारगर हैं। इस अवसर पर प्राचार्य संगीता अरोड़ा, लक्ष्मण अग्रवाल, समिति के मंत्री ब्रजेश आचार्य, टेकचंद जैन, राजरानी, ममता शर्मा, सुमित्रा, स्वीटी, लक्ष्मी सैणी रेखा और सुनीता सहित समस्त स्टॉफ एवं छात्र-छात्राएँ उपस्थित थे।