अष्ट दिवसीय प्रेक्षाध्यान शिविर का आयोजन

संस्थाएं

अष्ट दिवसीय प्रेक्षाध्यान शिविर का आयोजन

लाडनूं।
जैन विश्व भारती के आचार्य तुलसी अंतर्राष्ट्रीय प्रेक्षाध्यान केंद्र में अष्ट दिवसीय प्रेक्षाध्यान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें देश के विभिन्न भागों से प्रतिभागी शामिल हुए। शिविर के प्रथम दिवस पर समणी प्रो0 ऋजुप्रज्ञा जी द्वारा ध्यान की दिशा के साथ शिविर का प्रारंभ करवाया गया। उक्त आठ दिनों में शिविरार्थियों द्वारा प्रेक्षाध्यान के सूत्र, विभिन्न विषयों पर विस्तारित कक्षा प्राप्त की।
समणी श्रेयसप्रज्ञा जी द्वारा शरीर विज्ञान की कक्षाओं के माध्यम से शरीर पर प्रेक्षाध्यान के प्रभावों के बारे में जानकारी प्रदान की गई। शिविर में कॉलेज के विद्यार्थी इंजीनियर मेनेजमेंट पर्सन, व्यापारी वर्ग, गृहिणीयों द्वारा सहभागिता रही। देश के विभिन्न स्थानों तथा कर्नाटक गुजरात, हरियाणा, पंजाब, महाराष्ट्र, राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश आदि प्रांतों से आए शिविरार्थियों को देखते हुए विविधता में एकता का अनुभव हुआ।
शिविरार्थियों ने अपने अनुभव बताते हुए कहा कि आज के भौतिकतावादी युग में बिना किसी गैजेट के रहना विशेष रूप से मोबाईल के बिना रहना यहाँ आकर सीखा और वास्तविकता में तनाव से मुक्ति प्राप्त की। अन्यों ने अपने अनुभव बताते हुए कहा कि सही प्रबंधन करना मितभाषी रहना यहाँ की मुख्य विशेषता रही।
शिविर के समापन सत्र के अवसर पर सभी शिविरार्थियों ने अपने-अपने अनुभवों को बताया। शिविर में समणी नियोजिका अमलप्रज्ञा जी, समणी ऋजुप्रज्ञा जी, समणी श्रेयसप्रज्ञाजी, समणी जगतप्रज्ञाजी द्वारा कक्षाएँ प्रदान की गई। प्रशिक्षक के रूप में विमल गुनेचा व मीना साबद्रा के द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। शिविर की व्यवस्थाओं में आशीष गुर्जर, गिरधारी व रवि महतो की सेवाएँ प्राप्त हुई।