विवाह संस्कार

विवाह संस्कार

पूणे

सेठिया परिवार वणदार निवासी, पूणे प्रवासी बदामीबाई श्रद्धानिष्ठ श्रावक स्व0 मोहनलाल सेठिया की पौत्री एवं ललिता प्रकाश सेठिया की सुपुत्री कोमल एवं लाडनूं निवासी, बैंगलोर प्रवासी मंजू विनोद भंसाली के सुपुत्र श्रेयांस का जैन संस्कार विधि द्वारा विवाह संपन्‍न किया गया।
विवाह संस्कार में तेरापंथ सभा के पूर्व अध्यक्ष सोहनराज सेठिया, सभा कोषाध्यक्ष रतनचंद सेठिया, तेयुप, पूणे अध्यक्ष हरीश श्रीश्रीमाल आदि गणमान्य व्यति उपस्थित थे।
संस्कारक मनोज अन्‍नराज संकलेचा, प्रशांत तेजकरण चोरड़िया, अभिजीत नोरतनमल बैंगानी एवं धर्मेन्द्र हनुमानमल चोरड़िया ने इस विधि को संपन्‍न करवाया।