साध्वीप्रमुखाश्री की स्मृति सभा का आयोजन

संस्थाएं

साध्वीप्रमुखाश्री की स्मृति सभा का आयोजन

पर्वत पाटिया।
असाधारण साध्वीप्रमुखाश्री कनकप्रभाजी की स्मृति सभा का आयोजन साध्वी सम्यक्प्रभाजी के सान्निध्य में तेरापंथ भवन में किया गया। स्मृति सभा का शुभारंभ साध्वीश्री द्वारा नमस्कार महामंत्र से किया गया। मंगलाचरण खुशबू पींचा ने किया।
साध्वी सौम्यप्रभाजी ने गीतिका द्वारा अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए। मुख्य उद्बोधन में साध्वी सम्यक्प्रभाजी ने कहा कि शासनमाता साध्वीप्रमुखाजी ने साध्वी समाज के विकास एवं नारी उत्थान के लिए जो कार्य किए वो उल्लेखनीय हैं। अंतिम समय में उनकी प्रबल इच्छा थी वो गुरुकुलवास में रहें और उनकी यह इच्छा सफल हुई।
स्थानीय सभा अध्यक्ष कमल पुगलिया, महिला मंडल, अध्यक्षा ललिता पारेख, तेयुप अध्यक्ष चंद्रप्रकाश परमार, महासभा सहमंत्री अनिल चंडालिया, महासभा संगठन मंत्री प्रकाश डाकलिया, उपसभाओं के राष्ट्रीय संयोजक लक्ष्मीलाल बाफना, अक्षय तृतीया महोत्सव सूरत के महामंत्री नानालाल राठौड़, महासभा गुजरात प्रभारी फूलचंद छत्रावत, उधना सभाध्यक्ष पारस बाफना, चलथान सभामंत्री सुरेश पितलिया, महिला मंडल, उधना अध्यक्ष जसु बाफना, मनोज गंग, महिमा चोरड़िया, अर्जुन मेड़तवाल,
तेजमल नोलखा आदि ने अपने वक्तव्य, मुक्तक, गीतिकाओं के द्वारा शासनमाता को श्रद्धांजलि दी।
कार्यक्रम का संचालन साध्वी मलयप्रभाजी ने किया। साध्वी वर्धमानयशाजी द्वारा शासनमाता की स्मृति में लोगस्स का ध्यान करवाया। आभार ज्ञापन सभा सहमंत्री अनिल चौधरी ने किया।