एटीडीसी कलेक्शन सेंटर का शुभारंभ
जयपुर।
तेयुप के अंतर्गत आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर के द्वारा जैन संस्कार विधि से प्रथम कलेक्शन सेंटर का शुभारंभ मांगीलाल-निर्मला देवी सिंघी के सुपुत्र डॉ0 सिद्धार्थ सिंघी-डॉ0 पूनम सिंघी की क्लीनिक अजमेर रोड, जयपुर में ट्रस्ट के चेयरमैन राजेश छाजेड़ व संस्थापक संरक्षक न्यासी बच्छावत की उपस्थिति में संस्कारक सुरेंद्र सेठिया व श्रेयांस बैंगानी ने पूरे विधि-विधान व मंत्रोच्चार के संपन्न करवाया।
परिषद के मंत्री सुरेंद्र नाहटा ने बताया कि ट्रस्ट के नवमनोनीत न्यासी डॉ0 सिद्धार्थ सिंघी ने आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर की जाँच के माध्यम से पधारने वाले पेसेंट के लिए निःशुल्क परामर्श देने की घोषणा कर जन-सामान्य को लाभान्विति किया।
कार्यक्रम में पदाधिकारीगण एवं अनेक विशिष्टजन उपस्थित थे।