पाणिग्रहण संस्कार
सूरत
रावलिया कलाँ निवासी सूरत प्रवासी स्व0 मोहनलाल राठौड़ के सुपुत्र चि0 प्रकाश राठौड़ का शुभ विवाह झांसी निवसी वसई प्रवासी रणजीत सिंह ठाकुर की सुपुत्री खुशबू ठाकुर के साथ जैन संस्कार विधि से संपादित करवाया। वरिष्ठ संस्कारक विजयकांत खटेड़ एवं हिम्मत बम्ब ने मंगल मंत्रोच्चार एवं पूर्णविधि का विवेचन करते हुए संपन्न करवाया।
कार्यक्रम में महासभा कार्यसमिति सदस्य नानालाल राठौड़, रावलिया कलाँ सभाध्यक्ष पूनमचंद बम्ब, मंत्री भगवतीलाल बम्ब, तेयुप अध्यक्ष मुकेश राठौड़ आदि अनेक पदाधिकारीगण एवं अन्य ने भविष्य में जैन संस्कार विधि को अपनाने का आश्वासन दिया।
तेयुप अध्यक्ष मुकेश राठौड़ ने पारिवारिक संबंधीजनों का आभार व्यक्त किया एवं मंगलभावना पत्रक भेंट किया।