तेरापंथ टास्क फोर्स का फिजिकल मिशन एम्पावरमेंट कार्यक्रम
मुंबई।
अभातेयुप के निर्देशन में तेयुप, अंधेरी द्वारा तेरापंथ टास्क फोर्स के फिजिकल मिशन एम्पावरमेंट का कार्यक्रम गूंदवली स्कूल अंधेरी में किया गया। एनडीआरएफ द्वारा प्रशिक्षित तेरापंथ टास्क फोर्स के कैडेट्स पामेचा एवं सहयोगी के रूप में मेहुल एवं हर्ष चोरड़िया द्वारा आशा डिग्री कॉलेज एवं गूंदवली विद्यालय में जीवनरक्षक तकनीकों पर एक प्रस्तुतिकरण दिया गया। तेरापंथ टास्क फोर्स के ट्रेनिंग संयोजक जय चोरड़िया भी वर्चुअल रूप से इस कार्यक्रम में जुड़े एवं अपनी सेवाएँ दी।
फिजिकल मिशन एम्पावरमेंट के इस कार्यक्रम में लगभग 300 बच्चों को मेडिकल आपदा से निपटने के गुर सिखाए गए।
अभातेयुप के राष्ट्रीय सहमंत्री भूपेश कोठारी ने बताया कि किस प्रकार अभातेयुप के निर्देशन में तेरापंथ टास्क फोर्स महत्त्वपूर्ण एवं जीवनरक्षक जानकारी जन-जन तक पहुँचा रहा है। इन विभिन्न तकनीकों को सीखकर हम एक मेडिकल फर्स्ट रिस्पांडर के रूप में कई लोगों की जान बचा सकते हैं। तेयुप के अध्यक्ष दिनेश नौलखा ने सभी का स्वागत किया एवं कार्यक्रम को सभी के लिए महत्त्वपूर्ण बताया तथा इस प्रकार के कार्यक्रम सभी स्कूलों में करने पर जोर दिया।
तेयुप, अंधेरी के मंत्री चंद्रेश गुंदेचा ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम संयोजन में तेयुप अंधेरी के सभी कार्यकर्ताओं ने विशेष भूमिका निभाई। अभातेयुप सदस्य जितेंद्र परमार, दिनेश सिंघवी की उपस्थिति रही। कार्यक्रम को सफल बनाने में जोन सहयोगी दीपक समदरिया का विशेष सहयोग रहा।
कार्यक्रम का संचालन विनोद सोलंकी ने किया। कार्यक्रम में तकनीकी सहयोग के रूप में विजय धाकड़ एवं कमलेश भंसाली ने अपनी सेवाएँ दी।