साध्वीप्रमुखाश्री जी की स्मृति सभा के आयोजन

संस्थाएं

साध्वीप्रमुखाश्री जी की स्मृति सभा के आयोजन

मोमासर
साध्वी गुप्तिप्रभाजी के सान्निध्य में शासनमाता की स्मृति सभा रखी गई। साध्वीश्री जी ने कहा कि शासनमाता असाधारण साध्वीप्रमुखाश्री जी की जीवनशैली वितृष्णा भरी थी। आपमें प्रारंभ से ही विनयशीलता, संवेदनशीलता और सृजनशीलता थी। सबसे बड़ी बात जिस कारण आपने बिंदु से सिंधु सी गहराई प्राप्त की वह था औत्सुक्य विरहिता प्रवृत्ति कार्या, प्रतिक्रिया विरहिता प्रवृत्ति कार्या व कषाय विरहिता प्रवृत्ति कार्या।
साध्वी कुसुमलता जी, साध्वी मौलिकयशाजी व साध्वी भावितयशाजी ने वक्तव्य व गीत के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित की।
मोमासर सरपंच सरिता संचेती, तेरापंथ सभा के उपाध्यक्ष व उपसरपंच जुगराज संचेती, महिला मंडल अध्यक्षा चंदा बोथरा, अणुव्रत समिति की सहमंत्री पुष्पा पटावरी ने श्रद्धा भरी भावांजलि संप्रेषित की। चार लोगस्स व चार नमस्कार महामंत्र के ध्यान से कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन साध्वी भावितयशा जी ने किया।