नूतन प्रतिष्ठान शुभारंभ
अहमदाबाद।
हार्दिक जैन के नूतन प्रतिष्ठान का शुभारंभ जैन संस्कार विधि से करवाया गया। संस्कारक जितेंद्र छाजेड़, प्रदीप बागरेचा एवं वीरेंद्र सालेचा ने मांगलिक मंत्रोच्चार के साथ संपादित किया। चंद्रिकादेवी जैन ने गीतिका के माध्यम से मंगलाचरण की प्रस्तुति दी। उपाध्यक्ष अरविंद संकलेचा ने अपने भाव व्यक्त किए। परिषद की ओर से मंगलभावना पत्रक की भेंट दी गई। हार्दिक जैन ने तेयुप एवं संस्कारकों के प्रति आभार ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन संयोजक वीरेंद्र सालेचा ने किया।