साध्वीप्रमुखाश्री कनकप्रभाजी की स्मृति सभा के आयोजन

संस्थाएं

साध्वीप्रमुखाश्री कनकप्रभाजी की स्मृति सभा के आयोजन

माधावरम, चेन्नई
आचार्य महाश्रमण जैन तेरापंथ पब्लिक स्कूल के विशाल प्रांगण में तेरापंथ सभा चेन्नई के तत्वावधान में असाधारण साध्वी प्रमुखाश्री कनकप्रभाजी की स्मृति सभा का आयोजन साध्वी डॉ0 मंगलप्रज्ञाजी के सान्निध्य में हुआ।
साध्वीश्री डॉ0 मंगलप्रज्ञाजी ने कहा- ‘आचारनिष्ठा, संवेदनशीलता और बौद्धिकता जैसे विशिष्ट गुणों की पराकाष्ठा शासनमाता के जीवन में थी। सैंकड़ों ऐसे उदाहरण हैं जब उनकी वात्सल्य भरी आंखों ने जन-मानस की पीड़ा का हरण किया। वे सम्पूर्ण साध्वी समाज की रक्षाकवच थी। उनका यों प्रयाण करना कठिन लग रहा है, पर सच्चाई को समझते हुए उनके द्वारा प्रदत्त मार्गदर्शन को निरन्तर अनुभव करते रहेंगे।’
कार्यक्रम का मंगलाचरण जय तुलसी संगीत मंडल ने किया। साध्वी सिद्धियशाजी ने कहा- ‘वे समाधि प्रदायिनी वासल्य विभूति थी।’ साध्वी चैतन्यप्रभाजी ने कहा- ‘उनके गुणों की सुवास हमारे जीवन को सुवासित करती रहेगी।’ इस अवसर पर जैन महासंघ पूर्वाध्यक्ष पन्नालाल सिंघवी, जैन महिला मोर्चा अध्यक्षा कमला मेहता, प्रोफेसर एवं साहित्यकार बालूलाल आच्छा, साहित्यकार एवं लेखक दिलीप धींग, तण्डियारपेट ट्रस्ट बोर्ड मुख्य न्यासी इन्दरचंद डूंगरवाल, टी पी एफ चेन्नई अध्यक्ष राकेश खटेड़ एवं टी पी एफ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कमलेश नाहर, महिला मंडल मंत्री रीमा सिंघवी, तेयुप अध्यक्ष मुकेश नवलखा, तेरापंथ सभा अध्यक्ष प्यारेलाल पिततिया, जैन विश्व भारती प्रधान न्यासी अमरचन्द लूंकड़, अभातेयुप राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमेश डागा सहित अनेक पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने शासनमाता के प्रति अपने उद्गार व्यक्त किए। साध्वीवृन्द ने भावपूर्व गीत का सामूहिक संगान किया। महिला मंडल, कन्यामडल एवं युवक परिषद ने गीतों के माध्यम से भाव सुमन समर्पित किए। गायक राकेश मांडोत ने अपने मधुर संगान से परिषद को भाव विभोर कर दिया।
टीपीएफ अध्यक्ष राकेश खटेड़ ने डोक्यूमेन्ट्री के द्वारा जीवन झांकी प्रस्तुत की। माला कातरेला ने विभिन्न विशिष्ट महानुभावों के प्राप्त संदेशों का वाचन किया। कार्यक्रम का कुशल संचालन सभा मंत्री गजेन्द्र खांटेड़ एवं साध्वी डॉ0 राजुलप्रभाजी ने और आभार ज्ञापन सहमंत्री दिलीप मुणोत ने किया।