कॉन्फिडेंट पब्लिक स्पीकिंग की कार्यशाला का आगाज

संस्थाएं

कॉन्फिडेंट पब्लिक स्पीकिंग की कार्यशाला का आगाज

राजराजेश्वरी नगर।
अभातेयुप के तत्त्वावधान में तेयुप द्वारा कॉन्फिडेंट पब्लिक स्पीकिंग की सप्त दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ तेरापंथ भवन में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ नवकार मंत्र के सामूहिक मंगलाचरण से किया गया। तेयुप साथियों ने विजय गीत का संगान किया। निवर्तमान अध्यक्ष नरेश बांठिया ने श्रावक निष्ठा पत्र का वाचन करवाया। तेयुप अध्यक्ष सुशील भंसाली ने सभी का स्वागत किया।
प्रशिक्षक संगीता गन्ना ने कार्यशाला के प्रथम दिवस वक्तव्य कला की आवश्यकता को बताते हुए कहा कि भाषण के साथ-साथ दिन-प्रतिदिन के कार्यों में भी इसकी महत्ता होती है, उसकी जानकारी दी।
कार्यक्रम का संचालन तेयुप मंत्री विकास छाजेड़ ने किया। कार्यशाला संयोजक दिनेश मरोठी एवं सह-संयोजक पंकज बैद के साथ सहमंत्री बरुण पटावरी, कार्यसमिति सदस्य सौरभ चोरड़िया ने पूरी व्यवस्था की सार-संभाल की। सीपीएस के राष्ट्रीय प्रभारी सतीश पोरवार सहित प्रशिक्षक अमित सुराणा, दिनेश मरोठी, अरविंद पोखरणा, सैफाली जैन, शीतल मांडोत की विशेष उपस्थिति रही।