अणुव्रत आंदोलन मानव को नई दिशा प्रदान करने वाला आंदोलन

संस्थाएं

अणुव्रत आंदोलन मानव को नई दिशा प्रदान करने वाला आंदोलन

देश भगत विश्वविद्यालय में हुआ ‘अणुव्रत भवन’ का उद्घाटन

मंडी गोविंदगढ़।
अणुव्रत पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए मनीषी संत मुनि विनय कुमार जी ‘आलोक’ ने बताया कि अणुव्रत आंदोलन मानव को नई दिशा प्रदान करने वाला आंदोलन है। अणुव्रत मानव जीवन की गूढ़तम समस्याओं का समाधान करता है। आज देश भगत विश्वविद्यालय ने अणुव्रत भवन का निर्माण कर संपूर्ण विश्व के विश्वविद्यालयों को नई राह दिखाई है। अणुव्रत संपूर्ण मानव जाति का उद्धार करने वाला आंदोलन है। मनीषी संत विनय कुमार जी ‘आलोक’ ने कहा कि यदि तनाव से आप मुक्त होना चाहते हैं तो अणुव्रत के छोटे-छोटे व्रतों को जीवन में अपनाने की जरूरत है।
मनीषी संत ने आगे बताया कि जल संयम, बिजली संयम और खाने में जूठन का प्रयोग न हो इन क्षेत्रों में देश भगत विश्वविद्यालय ने नए मानक प्रस्तुत किए हैं और मानव सेवा के कार्यों में आज एक और महान कार्य को जोड़ते हुए डॉ0 जोरा सिंह जी ने भूमि सहित अनुमानित 50 लाख रुपयों की लागत के अणुव्रत भवन का उद्घाटन कार्यक्रम रखा और इतने अल्प समय में इतने लोग यहाँ जुटे हैं। मैं उन सभी को शुभाषीष देता हूँ। उन्होंने देश भगत परिवार को आशीर्वाद देते हुए कहा कि इससे पूर्व भी देश भगत विश्वविद्यालय में आचार्यश्री महाप्रज्ञ जी के नाम पर एक बड़े सेमिनार हॉल का उद्घाटन किया जा चुका है।
प्रो0 चांसलर डॉ0 तेजिंदर कौर ने कहा कि मनीषी संत विनय कुमार जी ‘आलोक’ की कृपा सदैव देश भक्त परिवार पर रही है और हम उनकी कृपा से सदैव जन-कल्याण के कार्य करते रहेंगे। वाइस चांसलर प्रोफेसर शालिनी गुप्ता ने महावीर स्वामी जी की शिक्षाओं के बारे में बताया।
संचय जैन अध्यक्ष अणुव्रत विश्व भारती ने जैन आचार्यों की परंपरा एवं अणुव्रत के बारे में बताते हुए कहा कि देश भगत विश्वविद्यालय के साथ अणुव्रत विश्व भारती कंधे-से-कंधा मिलाकर कार्य करने के लिए तैयार है।
तेरापंथ सभा, पंजाब के अध्यक्ष केवल कृष्ण गोयल ने जैन धर्म एवं आचार्यश्री के बारे में बताया। सुरेंद्र मित्तल ने कहा कि अणुव्रत से हमारा जीवन संवर जाता है।
सलिल बंसल ने इस कार्यक्रम को आयोजित करने में देश भगत विश्वविद्यालय का आभार जताया। अंत में प्रो0 दीपक शांडिल्य के द्वारा अणुव्रत के बारे में बताते हुए पधारे सभी मेहमानों का आभार प्रकट किया गया। इस अवसर पर देश भगत विश्वविद्यालय के चांसलर डॉ0 जोरा सिंह, प्रो0 चांसलर डॉ0 तेजिंदर कौर, एडवाइजर टू चांसलर डॉ0 वीरेंद्र सिंह, वाइस चांसलर प्रो0 शालिनी गुप्ता, रजिस्ट्रार डॉ0 संजीव कालिया, प्रोफेसर्स एवं सैकड़ों छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे। मंच संचालन डॉ0 अजयपाल सिंह ने किया।