चिंतनशील व्यक्तित्व की धनी थी साध्वीप्रमुखा कनकप्रभा

संस्थाएं

चिंतनशील व्यक्तित्व की धनी थी साध्वीप्रमुखा कनकप्रभा

साध्वीप्रमुखाश्री कनकप्रभाजी की स्मृति सभा के आयोजन

छापर।
मुनि पृथ्वीराजजी स्वामी के सान्निध्य में तेरापंथ धर्मसंघ की शासनमाता साध्वीप्रमुखाश्री कनकप्रभाजी की स्मृति सभा नवनिर्मित तेरापंथ ट्रस्ट भवन में रखी गई। कार्यक्रम का शुभारंभ मुनिश्री के नवकार महामंत्र के समुच्चारण से हुआ। महिला मंडल की बहनों द्वारा मंगलाचरण किया। मुनि पृथ्वीराज जी ने कहा कि शासनमाता साध्वीप्रमुखाश्री कनकप्रभाजी के प्रवचन का हर शब्द श्रोता के मन को भाने वाला था।
कार्यक्रम में सेवा केंद्र में विराजित मुनि हेमराज जी स्वामी, मुनि विकास कुमार जी, मुनि कोमलकुमार जी, मुनि दिनकर कुमार जी पधारे। साध्वी प्रणवप्रभाजी, साध्वी मंजुप्रभाजी, रतनगढ़ विधायक अभिनेश महर्षि, आचार्य महाश्रमण चातुर्मास व्यवस्था समिति अध्यक्ष माणकचंद बुच्चा, तेरापंथ सभा अध्यक्ष सहित अनेक पदाधिकारीगण एवं सदस्यों ने शासनमाता के प्रति अपनी भावांजलि गीत, मुक्तक, विचारों से अर्पित की।
कार्यक्रम में नगर भाजपा मंडल अध्यक्ष जयराम जांगिड, पूर्व पार्षद गोपाल सुयार, नगरपालिका उपाध्यक्ष सीताराम प्रजापति, सेन समाज के अध्यक्ष कालूराम सेन, हुकमाराम बड़बड़, राजाराम तापड़िया, पार्षद प्रतिनिधि उमाशंकर रतवा, नानकराम तापड़िया सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित हुए और अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम का संचालन तेरापंथ सभा मंत्री चमन दुधोड़िया ने किया।