साध्वीप्रमुखाश्री जी की स्मृति सभा का आयोजन
साध्वीप्रमुखाश्री कनकप्रभाजी की स्मृति सभा के आयोजन
केसिंगा (उड़ीसा)।
शासनमाता साध्वीप्रमुखाश्री कनकप्रभाजी की स्मृति सभा का आयोजन सभा के तत्त्वावधान में किया गया। मुनि प्रशांत कुमार जी ने कहा कि तेरापंथ धर्मसंघ अपने आपमें गौरवशाली है। इस संघ में समर्पण का भाव जन्मघुट्टी के रूप में मिलता है। जहाँ समर्पण होता है वहाँ विकास के रास्ते खुलते हैं।
मुनि कुमुद कुमार जी ने कहा कि अनगढ़ पत्थर को तराशकर गुरुदेव श्री तुलसी ने प्रतिमा का आकार दिया। जो आज शासनमाता असाधारण साध्वीप्रमुखाश्री कनकप्रभाजी के रूप में पूजनीय बन गई।
कार्यक्रम का शुभारंभ तेरापंथ कन्या मंडल के मंगलाचरण से हुआ। सभा अध्यक्ष मंगतराम जैन, ओडिशा प्रांतीय सभा अध्यक्ष मुकेश जैन, केसिंगा तेयुप अध्यक्ष राजेश जैन, कांटाभाजी सभाध्यक्ष विनोद जैन, केसिंगा महिला मंडल अध्यक्ष अंकिता जैन सहित अनेक पदाधिकारीगण एवं सदस्यों द्वारा साध्वीप्रमुखाश्रीजी को वक्तव्यों एवं गीत के माध्यम भावांजलि अर्पित की। ओड़िशा प्रांतीय उपाध्यक्ष गोविंद जैन ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन शुभंकर जैन ने किया।