आचार्यश्री भिक्षु अभिनिष्क्रमण दिवस पर आयोजन

संस्थाएं

गदग

आचार्यश्री भिक्षु अभिनिष्क्रमण दिवस पर आयोजन

गदग
तेरापंथ भवन में आचार्य भिक्षु अभिनिष्क्रमण दिवस के रूप में मनाया गया। जिसमें सर्वप्रथम ओम भिक्षु जय भिक्षु का जाप किया गया। फिर तेरापंथ प्रबोध का वाचन हुआ। उसके बाद में सभा अध्यक्ष अमृतलाल कोठारी, महिला मंडल की मंत्री विजेता भंसाली, कन्या मंडल प्रभारी सारिका संकलेचा ने अपने भावों की अभिव्यक्ति दी। इस कार्यक्रम में लगभग 35 की संख्या में भाई-बहनों की उपस्थिति रही।