आचार्यश्री भिक्षु अभिनिष्क्रमण दिवस पर आयोजन

संस्थाएं

आचार्यश्री भिक्षु अभिनिष्क्रमण दिवस पर आयोजन

इचलकरंजी
साध्वी प्रमिलाकुमारी जी आदि साध्वियों का महाराष्ट्र में पदार्पण हुआ। इस अवसर पर कर्नाटक महाराष्ट्र सीमा पर पश्चिम महाराष्ट्र के अध्यक्ष उत्तमचंद पगारिया, इचलकरंजी सभा अध्यक्ष महावीर आंचलिया, महिला मंडल अध्यक्षा जयश्री जोगड़, मंत्री प्रज्ञा आंचलिया, जयसिंहपुर सभा अध्यक्ष विजयराज रुणवाल आदि अनेक श्रावक-श्राविकाओं के साथ साध्वीश्री का स्वागत किया एवं अपनी मंगलभावनाएँ प्रेषित की।
साध्वी प्रमिलाकुमारी जी ने कहा कि महाराष्ट्रीय धरती पर तुकाराम, एकनाथ आदि अनेक संत हुए हैं। साध्वीश्री जी ने इस अवसर पर गीतिका के माध्यम से अपने भावों की अभिव्यक्ति दी। तथा कर्नाटक सीमा को पार करते हुए महाराष्ट्र में महावीर आंचलिया के फैक्ट्री में पधारे जहाँ आचार्य भिक्षु का अभिनिष्क्रमण दिवस का कार्यक्रम रखा गया। कार्यक्रम का शुभारंभ साध्वीश्री जी द्वारा महामंत्रोच्चारण के साथ हुआ। सर्वप्रथम महावीर की स्वागत भाषण के पश्चात जयश्री जोगड़, विजयराज रुणवाल, ज्ञानार्थी अर्हम आंचलिया और पलक आंचलिया ने अपने-अपने भावों की अभिव्यक्ति दी।
इस अवसर पर आंचलिया परिवार ने गीत की प्रस्तुति दी। साध्वी आस्थाश्री जी और साध्वी विज्ञप्रभा जी ने गीत के माध्यम से आचार्य भिक्षु के प्रति श्रद्धांजलि व्यक्त की। साध्वी प्रमीलाकुमारी जी ने कहा कि आचार्य भिक्षु का व्यक्तित्व व कर्तृत्व बचपन से ही पावरफुल था। साध्वीश्री जी ने अनेक प्रसंगों के माध्यम से आचार्य भिक्षु की औत्पत्यिकी बुद्धि और जागृत प्रज्ञा पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का समापन साध्वीश्री के मंगलपाठ से हुआ। कार्यक्रम का संचालन प्रज्ञा आंचलिया ने किया।