व्यक्तित्व विकास कार्यशाला

संस्थाएं

व्यक्तित्व विकास कार्यशाला

बैंगलुरु।
अभातेयुप के तत्त्वावधान में तेयुप द्वारा व्यक्तित्व विकास कार्यशाला ‘युवा गोष्ठी’ का आयोजन मुनि अर्हत कुमार जी, मुनि भरत कुमार जी व मुनि जयदीप जी के सान्निध्य में आयोजित हुई। नमस्कार महामंत्र व मुनिश्री द्वारा सामुहिक प्रार्थना से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।
तेयुप अध्यक्ष विनय बैद ने स्वागत वक्तव्य दिया। मुनि भरत कुमार जी ने युवा शक्ति की धर्म प्रभावना पर प्रकाश डाला।
मुनि अर्हत कुमार जी ने कहा कि आज कई व्यक्ति तन से युवा हैं, लेकिन मन से बूढ़े होते हैं। व्यक्ति में सर्वप्रथम पॉजिटिव थिंकिंग होनी चाहिए, कुछ कर गुजर जाने की ललक होनी चाहिए।
कार्यक्रम में तेयुप उपाध्यक्ष भेरूलाल पोकरना, सहमंत्री विवेक मरोठी, अरविंद सिंघी, मोहित सुराणा, रजत बैद, विमल धारीवाल, अशोक कुंडलिया, ओमप्रकाश चावत, रवि जैन सहित अनेक पदाधिकारीगण एवं सदस्यों की उपस्थिति रही।
अभातेयुप नेत्रदान प्रभारी नवनीत मूथा ने कहा कि मुनिश्री के आगमन से युवाओं में नया जोश उभरा है। अवश्य ही मुनिश्री की प्रेरणा से युवाओं में धर्मसंघ के प्रति ऊर्जा बढ़ेगी एवं सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन परिषद मंत्री प्रवीण बोहरा ने किया।