आध्यात्मिक अनुष्ठान से प्रारंभ हुआ नव वर्ष
भुवनेश्वर।
मुनि जिनेश कुमार जी के सान्निध्य में तथा तेरापंथ सभा के तत्त्वावधान में और कनिका महारानी की मंगल उपस्थिति में नवरात्रा आध्यात्मिक अनुष्ठान, तप अभिनंदन तथा नव वर्ष पर वृहद मंगलपाठ का आयोजन उत्कल रॉयल स्थित कनिका महाराज निवास स्थल में संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुनि जिनेश कुमार जी ने कहा कि मानव जीवन का उद्देश्य हैµआत्म साक्षात्कार, आत्म साक्षात्कार का उपाय धर्म है। मुनिश्री ने कहा कि शक्ति को पहचानने व जागृत करने का समय नवरात्रा है। गुरुदेव तुलसी ने शक्ति विकास हेतु नवाह्निक आध्यात्मिक अनुष्ठान का शुभारंभ किया था।
इस अवसर पर मुनि कुणाल कुमार जी, तेरापंथ महासभा के अध्यक्ष मनसुख सेठिया, तेरापंथ भवन समिति अध्यक्ष सुभाष भूरा, तेरापंथ सभा के अध्यक्ष बच्छराज बेताला, अमरचंद बरड़िया, आनंद बरड़िया, प्रिया बरड़िया, लावण्या, मुक्ता बरड़िया, दिव्यांक गोलेच्छा ने तप अनुमोदना में अपने विचार रखे। संचालन मुनि परमानंद जी ने किया। तेरापंथ सभा की तरफ से महारानी वह तपस्वी दक्ष का सम्मान किया गया। मुनि परमानंद जी ने आध्यात्मिक अनुष्ठान कराया।