महावीर अवतरण अहिंसा का अवतरण था

संस्थाएं

महावीर अवतरण अहिंसा का अवतरण था

सांताक्रुज।
साध्वी निर्वाणश्री जी के सान्निध्य में महावीर जयंती का आयोजन संपन्न हुआ। पाठक पोलिटेक्निक ट्रस्ट के विशाल सभागार में उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए साध्वी निर्वाणश्री जी ने कहा कि भगवान महावीर आज भी प्रासंगिक हैं। उन्होंने मानव मात्र को शांति का संदेश दिया। आज उनके सिद्धांतों की सर्वाधिक अपेक्षा है।
प्रबुद्ध साध्वी डॉ0 योगक्षेमप्रभाजी ने संयोजन में कहा कि महावीर अवतरण अहिंसा का अवतरण था। भगवान महावीर ने साधना की आंच पर स्वयं को तपाया व जग को जीने की राह दिखाई। समारोह के मुख्य अतिथि पूनम महाजन ने भगवान महावीर की अर्चना की। पूनम ने कहा कि साध्वीश्री जी का ओजस्वी उद्बोधन सुनने का मुझे आज परम सौभाग्य मिला है। कार्यक्रम में आचार्य महाश्रमण प्रवास व्यवस्था समिति के अध्यक्ष मदन तातेड़, महासभा के उपाध्यक्ष अशोक तातेड़, अभातेयुप के सहमंत्री भूपेश कोठारी, टीपीएफ के मनीष कोठारी, महासभा के आंचलिक प्रभारी दिनेश सुतरिया, समण संस्कृति संकाय से प्रेमलता सिसोदिया, स्थानीय सभाध्यक्ष पवन बोहरा, तेयुप अध्यक्ष किरण परमार, तेममं संयोजिका ममता कोठारी आदि ने अपने उद्गार व्यक्त किए।
इस अवसर पर साध्वीवृंद ने गीत की प्रस्तुति दी। तेममं, सांताक्रुज की संगायक बहनों ने गीत से सबका मन मोहा। सभा परिवार की ओर से समागत अतिथिगण का पचरंगे दुपट्टे व मोमेंटों से सम्मान किया गया। धन्यवाद ज्ञापन राजेंद्र नौलखा ने किया। संचालन साध्वी डॉ0 योगक्षेमप्रभाजी ने किया। स्थानीय ज्ञानशाला के बच्चों व कन्या मंडल की प्रस्तुति आकर्षक रही। भारतीय जनता पार्टी, मुंबई के उपाध्यक्ष अमर सिंह एवं गाला फाउंडेशन के महेंद्र गाला का दुपट्टे व मोमेंटों से सम्मान किया गया। कार्यक्रम की सफलता में सांताक्रुज के कार्यकर्ताओं का श्रम रहा।