रूपांतरण शिल्पशाला कार्यशाला का आयोजन

संस्थाएं

रूपांतरण शिल्पशाला कार्यशाला का आयोजन

हासन।
अभातेममं के निर्देशानुसार स्थानीय तेरापंथ भवन में रूपांतरण शिल्पशाला के अंतर्गत लेश्या और ध्यान की कार्यशाला का आयोजन किया गया। नवकार मंत्र से कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए महिला मंडल की बहनों ने प्रेरणा गीत से सभा भवन को गुंजायमान किया। अध्यक्ष संगीता कोठारी ने सभी बहनों का स्वागत करते हुए प्रेक्षाध्यान, श्वास प्रेक्षा अनेकांत क्षमाशीलता, मैत्री, करुणा की अनुप्रेक्षा करने की सलाह दी।
सपना सुराणा ने गीतिका से छहों लेश्या को समझाया। मंत्री विनीता सुराणा ने व्यावहारिक जीवन में लेश्या और ध्यान के मर्म को समझाते हुए नारी लोक का वाचन किया। ललिता सुराणा ने अपने लिचार व्यक्त किए। संतोष भंसाली ने ध्यान के चारों प्रकार को समझाया। उमा तातेड़ ने सभी का आभार ज्ञापन किया। कार्यक्रम का संचालन नम्रता सुराणा ने किया।