रूपांतरण एक्सप्रेस के अंतर्गत कार्यशाला का आयोजन

संस्थाएं

रूपांतरण एक्सप्रेस के अंतर्गत कार्यशाला का आयोजन

जसोल।
अभातेममं के निर्देशन में मुनि निकुंज कुमार जी के सान्निध्य में रूपांतरण एक्सप्रेस के अंतर्गत ‘ध्यान स्टेशन’ पर पहुँच गई कार्यशाला का आयोजन हुआ। कार्यशाला का शुभारंभ सामुहिक नमस्कार महामंत्र के साथ महिला मंडल के सदस्यों द्वारा मंगलाचरण से हुआ। अध्यक्षा सोहनी देवी सालेचा ने सबका स्वागत किया व कार्यशाला विषयक संक्षिप्त जानकारी दी। मुनि मार्दव कुमार जी ने बताया कि ध्यान क्या है? ध्यान के कितने प्रकार है? आदि के बारे में जानकारी दी। कार्यशाला में मुनि निकुंजकुमार जी ने चारों ध्यान के बारे में बताया। दीर्घ श्वास प्रेक्षा का प्रयोग करवाया। अनित्य भावना जैसी अनुप्रेक्षा करने के लाभ भी बताए। आभार ज्ञापन मंत्री ममता मेहता ने किया।