तेरापंथ प्रबोध प्रतियोगिता का आयोजन

संस्थाएं

तेरापंथ प्रबोध प्रतियोगिता का आयोजन

मदुरै।
साध्वी उज्ज्वलप्रभाजी के सान्निध्य में स्थानीय भवन में तेरापंथ महिला मंडल के तत्त्वावधान में तेरापंथ प्रबोध प्रतियोगिता सांयकालीन अर्हत वंदना के पश्चात आयोजन की गई। कार्यक्रम की शुरुआत नमस्कार महामंत्र से हुई। साध्वी प्रबोधयशाजी एवं साध्वी सन्मतिप्रभाजी ने रोचक तरीके से प्रतियोगिता का आयोजन किया, जिसमें ज्ञानशाला, कन्या मंडल एवं महिला मंडल की अच्छी सहभागिता रही।
प्रतियोगिता में 4 अलग-अलग राउंड्स रहे। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान दीपिका फूलफगर एवं दूसरा स्थान कोमल जीरावला को मिला। सभी ने साध्वीश्री जी के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की, जिनकी प्रेरणा से यह प्रतियोगिता आयोजन हो पाई।