आचार्य भिक्षु अभिनिष्क्रमण दिवस के आयोजन
मदुरै
स्थानीय तेरापंथ भवन में साध्वी उज्ज्वलप्रभाजी के सान्निध्य में अभिनिष्क्रमण दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत महाश्रमण अष्टकम् से पुलकित बोकड़िया एवं लक्ष्य जीरावला ने किया। साध्वी उज्ज्वलप्रभाजी ने कहा कि तेरापंथ धर्मसंघ का ऐतिहासिक दिवस है रामनवमी, सत्यानवेशी, आचार्यश्री भिक्षु ने सत्य शोध की दिशा में कदम बढ़ाया। नया आलोक प्राप्त किया।
साध्वी अनुप्रेक्षाश्री जी ने कहा कि आचार्यश्री भिक्षु का जीवन एवं उनका प्रेरक दर्शन व्यक्ति-व्यक्ति के भीतर आज भी अध्यात्म की ज्योति को प्रखर कर रहा है। साध्वी प्रबोधयशा जी ने गीतिका के द्वारा पुरुषार्थ की महागाथा सुनाई। साध्वी सन्मतिप्रभाजी ने कहा कि तेरापंथ एक प्राणवान, तेजस्वी एवं प्रगतिशील धर्मसंघ है। आचार्यश्री भिक्षु के दूरदर्शी चिंतन एवं प्रबल संकल्प की फलश्रुति है तेरापंथ। मदुरै ज्ञानशाला के बच्चों ने अभिनिष्क्रमण दिवस का दृश्य नाट्य प्रस्तुति द्वारा किया। कन्या मंडल एवं महिला मंडल ने गीतिका के द्वारा अपने भावों की प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम में नेहा दुधेड़िया द्वारा जैन विद्या परीक्षा के प्रमाण पत्र दिए गए। त्रिचि से आए प्रेमचंद सुराणा भी कार्यक्रम में उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन दीपिका फुलफगर ने किया। महिला मंडल अध्यक्षा नैना पारख, तेयुप अध्यक्ष संदीप बोकड़िया आदि उपस्थित थे।