आचार्य भिक्षु अभिनिष्क्रमण दिवस के आयोजन

संस्थाएं

आचार्य भिक्षु अभिनिष्क्रमण दिवस के आयोजन

भीलवाड़ा
शाससनश्री मुनि हर्षलाल जी स्वामी ‘लाछूड़ा’ के सान्निध्य में आर0सी0 व्यास कॉलोनी, भीलवाड़ा स्थित जयाचार्य भवन में 263वें आचार्यश्री भिक्षु अभिनिष्क्रमण दिवस, रामनवमी के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुनिश्री के मंगलाचरण एवं ‘¬ भिक्षु-जय भिक्षु’ के जप के साथ हुआ।
शासनश्री मुनि हर्षलाल जी स्वामी ने कहा कि आचार्य भिक्षु आत्मार्थी संत थे। आत्म साधना की बलिवेदी पर सर्वात्मना समर्पित इस महासंत ने श्रद्धा, समर्पण अहं विसर्जन की बुनियाद पर तेरापंथ का भव्य प्रासाद खड़ा किया।
मुनि आनंद कुमार जी ‘कालू’ ने कहा कि आचार्य भिक्षु विराट और उत्तुंग व्यक्तित्व के प्रतीक थे। उनका जीवन प्रकाश और ऊर्जा का पुंज था।
इस अवसर पर तेरापंथ महिला मंडल अध्यक्ष मीना बाबेल, ललिता रांका, अनिल चौधरी, उपासक रोशनलाल चिप्पड़, ज्ञानशाला की सह-संयोजिका संगीता चोरड़िया, ज्ञानशाला के ज्ञानार्थी खुशी चोरड़िया, दर्शित चोरड़िया, आरव दुगड़ आदि ने आचार्य भिक्षु पर आधारित कविता, मुक्तक, दोहा व आचार्य भिक्षु के व्यक्तित्व एवं कर्तृत्व पर अपने विचार प्रस्तुत किए। संजय भाणावत, विनीता भाणावत व बाल कलाकार हीरेन चोरड़िया, दक्ष बड़ोला ने आचार्य भिक्षु पर आधारित प्रस्तुति प्रस्तुत कर श्रोताओं को भाव-विभोर कर दिया। कार्यक्रम का संचालन ज्ञानशाला की संयोजिका सुमन लोढ़ा व आभार ज्ञापन गौतम रांका ने किया।