भगवान महावीर जन्म कल्याणक के आयोजन
उधना
तेरापंथ समाज एवं वर्धमान स्थानकवासी जैन समाज के संयुक्त तत्त्वावधान में विशाल शोभा यात्रा का भी आयोजन किया गया। यह शोभा यात्रा ओलपाड के मुख्य मार्ग, मुख्य बाजार एवं जैन मंदिर होते हुए महावीर भवन में पहुँचकर विशाल धर्मसभा के रूप में परिवर्तित हुई। जिसमें गुजरात सरकार के ऊर्जा एवं परिवहन मंत्री मुकेश भाई पटेल भी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर उपासक अर्जुन मेड़तवाल एवं कांतिभाई मेहता ने मार्गदर्शन देते हुए भगवान महावीर के जीवन-दर्शन एवं उनके सिद्धांतों की वर्तमान में प्रासंगिकता पर विस्तार से प्रकाश डाला।
गुजरात के ऊर्जा एवं परिवहन मंत्री मुकेश भाई पटेल ने अपने वक्तव्य में जैन समाज की धर्मभावना एवं अहिंसा दृष्टि की सराहना की। उन्होंने सुखमय जीवन के लिए भगवान महावीर के आदर्शों को आत्मसात करने का अनुरोध किया।
तेरापंथी सभा, ओलपाड़ के अध्यक्ष भेरूलाल दक, वर्धमान स्थानकवासी जैन समाज के अध्यक्ष राकेश बम्की, मेवाड़ ओसवाल साजनान समाज के अध्यक्ष बाबूलाल मेहता आदि कार्यकर्ताओं ने प्रासंगिक प्रस्तुति करते हुए पधारे हुए अतिथियों का सम्मान किया।
कार्यक्रम एवं शोभा यात्रा में तेरापंथ एवं वर्धमान स्थानकवासी समाज के महिला मंडल, कन्या मंडल व तेयुप के सदस्यों ने भी बड़े उत्साह से भाग लिया।